ब्रेकिंग: लॉक डाउन के उल्लंघन के आरोप में पूर्व सांसद पप्पू यादव गिरफ्तार

ब्रेकिंग: लॉक डाउन के उल्लंघन के आरोप में पूर्व सांसद पप्पू यादव गिरफ्तार

पटना। लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव को पटना में गिरफ्तार किया गया है। पप्पू यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बीच पप्पू यादव बिहार में पीड़ित लोगों की मदद का चेहरा बनकर उभरे हैं।

पप्पू यादव ने हाल ही में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की सांसद निधि से खरीदी गईं करीब दो दर्जन एम्बुलेंस के छिपाकर खड़े किये जाने का भांडा फोड़ किया था। इतना ही नहीं पप्पू यादव ने एम्बुलेंस में बालू की ढुलाई करते हुए एक वीडियो भी ट्वीट किया था, जिसमे बीजेपी संसद राजीव प्रताप रूडी के नाम वाली दो एम्बुलेंस बालू की ढुलाई करती दिख रही हैं।

बीजेपी पर लगातार हमलावर रहे पप्पू यादव द्वारा दो दर्ज से अधिक एम्बुलेंस के बीजेपी सांसद के पैतृक गांवो में खड़े होने का भांडाफोड़ किये जाने के बाद से पप्पी यादव बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं।

अपनी गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पप्पू यादव ने ट्वीट कर बताया कि ‘मुझे गिरफ्तार कर गांधी मैदान थाने लाया गया है।’ उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं। पीएम साहब, सीएम साहब दे दो फांसी, या, भेज दो जेल झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं। लोगों को बचाऊंगा। बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा।’

टाउन डीएसपी सुरेश प्रसाद ने बताया, “लॉकडाउन के उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा के लिए कार्रवाई की गई है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

गिरफ्तारी से कुछ देर पहले पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा था, ‘बिहार की सीमा से सटे बीरपुर और बारे गांव में गंगा नदी में 500 से अधिक लाशें कल से ही बह रही है। लेकिन ढोंगी हिन्दू हृदय सम्राट CM को कोई फिक्र नहीं! अबकी बार इनसे अंतिम संस्कार भी नहीं हो रहा है। अब इनकी सरकार का ही अंतिम संस्कार करना होगा।’

कोरोना महामारी के बीच नीतीश सरकार की बद इन्जामियों को सार्वजनिक करने वाले पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बिहार में बाढ़ से तबाही के दौरान भी गांव-गांव पहुंचकर लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital