बीजेपी के बाद कांग्रेस पहुंची सुप्रीमकोर्ट, बंधक बनाये गए विधायकों को भोपाल लाये जाने की मांग

बीजेपी के बाद कांग्रेस पहुंची सुप्रीमकोर्ट, बंधक बनाये गए विधायकों को भोपाल लाये जाने की मांग

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने सुप्रीमकोर्ट का रुख किया है। कांग्रेस के चीफ व्हिप गोविंद सिंह ने सुप्रीम कोर्ट दायर अपनी याचिक में कहा है कि 15 कांग्रेस विधायकों को जबरन कर्नाटक में रखा गया है।

याचिका में कहा गया है कि केन्द्र, कर्नाटक सरकार और मध्य प्रदेश बीजेपी द्वारा उसके विधायकों को ‘गैरकानूनी तरीके से बंधक’ बनाया गया घोषित किया जाए।

इतना ही नहीं याचिका में कहा गया है कि सभी विधायकों की मौजूदगी के बिना फ्लोर टेस्ट नहीं हो सकता है। अगर 22 विधायकों ने इस्तीफा दिया है तो पहले उनकी सीट पर दोबारा चुनाव हो।

गौरतलब है कि इससे पहले सुप्रीमकोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान और 9 बीजेपी विधायकों ने एक याचिका दायर कर कमलनाथ सरकार को अल्पमत में बताते हुए तुरंत फ्लोर टेस्ट कराने का निर्देश देने की मांग की है।

इस याचिका पर सुप्रीमकोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री कमलनाथ और विधानसभा अध्यक्ष को नोटिस जारी किया। इसमें आगे की सुनवाई के लिए कोर्ट ने बुधवार (कल) का दिन तय किया है।

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के 22 कांग्रेस विधायक करीब एक सप्ताह से बेंगलुरु के एक होटल में हैं। कांग्रेस का दावा है कि इनमें से 15 विधायक ऐसे हैं जिन्हें बीजेपी ने जबरन होटल में रखा है। पार्टी का कहना है कि जब तक ये विधायक वापस भोपाल नहीं लौटते तब तक फ्लोर टेस्ट नहीं कराया जा सकता।

इससे पहले मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने दो बार मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और फ्लोर टेस्ट कराने के लिए कहा है। वहीँ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल को भेजे अपने जबाव में कहा है कि बीजेपी ने कांग्रेस के विधायकों को बेंगलुरु में बंधक बनाकर रखा हुआ है, जब तक ये विधायक भोपाल वापस नहीं आते, फ्लोर टेस्ट कराना मुमकिन नहीं है।

अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने को तैयार: दिग्विजय

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि ‘अविश्वास प्रस्ताव स्पीकर साहब को दिया गया है,उस पर स्पीकर साहब निर्णय करेंगे। हम लोग अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए तैयार हैं। जो 16विधायक बेंगलुरू में है वो चाहे जो भी बयान दें पर ये तो बताएं कि इतने दिनों से वहां कर क्या रहे हैं?’

शिवराज की धमकी:

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह ने धमकी भरे लहजे में कहा कि ‘मध्यप्रदेश सरकार को पता है कि इनके पास अब बहुमत नहीं है परन्तु लगातार संवैधानिक पदों पर नियुक्ति की जा रही हैं। कुछ अधिकारी इनके कहने पर काम कर रहे हैं,मैं आज उनको चेतावनी देना चाहता हूं एक-एक की सूची बना रहा हूं, उनसे निपटा जाएगा, एक-एक का हिसाब किया जाएगा।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital