मिशन 2024: दिल्ली में राहुल गांधी सहित विपक्ष के कई नेताओं से मिले नीतीश

मिशन 2024: दिल्ली में राहुल गांधी सहित विपक्ष के कई नेताओं से मिले नीतीश

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दिल्ली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात की। नीतीश के दिल्ली दौरे को उनके मिशन 2024 से जोड़कर देखा जा रहा है।

शनिवार को बिहार जनता दल यूनाइटेड की कार्यकारिणी की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने की अपनी मुहिम का एलान किया था। उन्होंने दावा किया था कि यदि 2024 में विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ें तो बीजेपी को शिकस्त देना असंभव नहीं है।

इसी क्रम में नीतीश कुमार ने सोमवार को दिल्ली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा जनता दल सेकुलर के नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के साथ बैठक की।

इससे पहले आज शाम दिल्ली पहुंचने पर नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी कोई इच्छा(प्रधानमंत्री बनने की) नहीं है। मैं यही चाहता हूं कि विपक्ष एक साथ आए और भाजपा के खिलाफ लड़े। विपक्ष एक साथ आएगी तो अच्छा होगा। उन्होंने अपने दिल्ली दौरे के बारे में कहा कि मैं उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति से मिलूंगा, राहुल गांधी से भी मुलाकात करूंगा।

वहीँ इससे पहले नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की। अपने दिल्ली दौरे के दौरान नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विपक्ष के कुछ अन्य नेताओं से भी मिल सकते हैं।

वहीं सूत्रों की माने तो सीएम नीतीश कुमार नीतीश कुमार 2024 के लिए विपक्ष को एकजुट करने के अपने प्रयास के तहत जल्द ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मुलाकात करेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital