यूपी में अब रात 9 बजे की जगह 10 बजे से लगेगा नाइट कर्फ्यू

यूपी में अब रात 9 बजे की जगह 10 बजे से लगेगा नाइट कर्फ्यू

लखनऊ। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में लागू रात्रि कर्फ्यू की अवधि में अब एक घंटे की ढील दी गई है। अब रात्रि कर्फ्यू रात 9 बजे की जगह रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। यानी अब बाजार रात को 10 बजे तक खुले रहेंगे।

हालांकि सप्ताह अन्त में शनिवार और रविवार को रहने वाले लॉकडाउन में कोई राहत नहीं दी गई है। ये [पहले की तरह ही जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राज्य में कोरोना वायरस के घटते मामलों के बाद ये फैसला लिया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गाइडलाइन के मुताबिक 21 जून से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रेस्टोरेंट और मॉल को 50 फीसदी तक की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई थी।

फिलहाल सरकार ने विवाह आयोजन में लोगों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं की है। साथ ही कार्यक्रम के दौरान एक समय में ज्यादा से ज्यादा 25 लोग ही इकट्ठा हो सकते हैं। इसमें कोरोना से बचाव के लिए लोगों को मॉस्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं अंतिम यात्रा में 20 लोगों से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital