प्रदर्शनकारियों पर पुलिस बर्बरता: मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार से तलब की रिपोर्ट

नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान पुलिस द्वारा कथित क्रूर आचरण की कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की शिकायत पर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है। आयोग ने यूपी के गृह सचिव से 6 सप्ताह के भीतर एक विस्तृत और विशिष्ट रिपोर्ट तलब की है।
गौरतलब है कि नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुज़फ्फरनगर, लखनऊ,अलीगढ सहित कई शहरो में पुलिस कार्रवाही को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सवाल उठाये थे।
पुलिस बर्बरता की शिकायत लेकर कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमण्डल ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में ज्ञापन देकर शिकायत की थी।
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने कई शहरो में पुलिस बर्बरता का मामला उठाते हुए सवाल किया था कि ऐसी क्या आवश्यकता बनी कि पुलिस ने एक समुदाय विशेष के घर में घुसकर भी तोड़फोड़ और मारपीट की।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष यह भी कहा कि पुलिस के भेष में पुलिस मित्रो ने प्रदर्शनकारियों से बर्बरता की। कांग्रेस ने साक्ष्य के तौर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को कुछ वीडियो और तस्वीरें भी सौंपी हैं।
कांग्रेस के प्रतिनिधिमडल में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, अभिषेक मनु सिंघवी, विधायक आराधना मिश्रा, जितिन प्रसाद, सलमान खुर्शीद, आरपीएन सिंह, राजबब्बर आदि शामिल थे।