एनडीए की बैठक में सहयोगी दल ने कहा, ‘CAA वापस ले सरकार’

एनडीए की बैठक में सहयोगी दल ने कहा, ‘CAA वापस ले सरकार’

नई दिल्ली। शीतकालीन सत्र से पहले रविवार को बुलाई गई एनडीए की बैठक में शामिल हुईं नेशनल पीपुल्स पार्टी की नेता अगाथा संगमा ने सरकार से मांग की कि वह नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को रद्द कर दे।

बैठक के बाद उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के पीछे लोगों के हितों का ध्यान रखा गया है। इसलिए मैंने सरकार से मांग की है कि अब सीएए को भी रद्द कर दिया जाए। नॉर्थ-ईस्ट के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार को यह कदम उठाना चाहिए।

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ एक वर्ष से चल रहे किसान आंदोलन को समाप्त कराने के लिए सरकार ने तीनो कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान किया है।

बीते सप्ताह शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संदेश में तीनो कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि किसानो की भावनाओं का आदर करते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। हालांकि पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हम कुछ किसानो को समझाने में नाकाम रहे।

तीनो कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया कल से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पूरी की जायेगी। हालांकि अभी भी आंदोलनकारी किसान संतुष्ट नहीं हैं और वे न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कोई गारंटी के लिए कानून बनाये जाने की अपनी मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कह रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital