वाशिंग मशीन है बीजेपी, यहां डकैत भी बन सकता है संत: NCP

वाशिंग मशीन है बीजेपी, यहां डकैत भी बन सकता है संत: NCP

मुंबई। शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई बैठक के बाद कयासों को विराम देते हुए एनसीपी के प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि एनसीपी और बीजेपी नदी के दो किनारे की तरह हैं जो कभी मिल नहीं सकते क्यों कि दोनों पार्टियों की विचारधारा में ज़मींन आसमान का अंतर् है।

नवाब मलिक ने कहा कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और पीएम मोदी के बीच मुलाकात बैंकिंग संशोधन अधिनियम और सहकारति क्षेत्र के मुद्दों पर बातचीत के लिए हुई। उन्होंने यह साफ किया कि शरद पवार की पार्टी एनसीपी महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी सरकार से जुड़ी है। जिसके साथ शिवसेना और कांग्रेस भी जुड़ी है और इस आघाडी का नेतृत्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कर रहे हैं।

मलिक ने कहा कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की मुलाकात पीएम मोदी से इसलिए भी नहीं हुई कि एनसीपी नेताओं के पीछे केंद्रीय जांच एजेंसियों की जांच बंद करवाने का आग्रह करना था। बीजेपी पर तंज कस्ते हुए नवाब मलिक ने कहा कि ‘‘भाजपा वाशिंग मशीन की तरह है, जहां एक डकैत भी संत बन सकता है।’’

नवाब मलिक ने कहा कि कुछ लोग महाविकास आघाडी सरकार को गिराने की तारीख बता रहे हैं. लेकिन उनका यह ख्वाब कभी सही नहीं होने वाला है। भाजपा केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल दूसरी पार्टियों के नेताओं को अपनी पार्टी में मिलाने के लिए कर रही है लेकिन हमारी पार्टी के नेताओं को ED के नोटिसों का डर नहीं है, क्योंकि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। इसलिए यह बात मन से निकाल देना चाहिए कि पवार अपने नेताओं को ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों से बचाने के लिए पीएम मोदी से मिले।

गौरतलब है कि शनिवार को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और पीएम मोदी के बीच हुई लगभग एक घंटे की बैठक को लेकर तरह तरह की अफवाहें सामने आईं। मीडिया में ये खबर भी आई कि पीएम मोदी से मुलाकात से पहले शरद पवार और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच भी बैठक हुई है।

इतना ही नहीं अफवाहों ने जोर पकड़ा तो एक और अफवाह सामने आई कि महाराष्ट्र में कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के बयानों से आहत होकर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार कांग्रेस को गठबंधन से अलग करना चाहते हैं और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिशों के तहत वे पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital