महाराष्ट्र में 25 साल तक भी बीजेपी को नहीं मिलेगा मौका: एनसीपी

महाराष्ट्र में 25 साल तक भी बीजेपी को नहीं मिलेगा मौका: एनसीपी

मुंबई। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार को अपदस्त करने के लिए बीजेपी के ऑपरेशन लॉट्स को लेकर एनसीपी नेता और राज्य सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को महाराष्ट्र में अगले 25 साल तक भी सत्ता में आने का मौका नहीं मिलेगा।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा दिए गए उस बयान कि ‘अगर COVID के दौरान नहीं तो बीजेपी बाद में महाराष्ट्र में सरकार बनाएगी।’ पलटवार करते हुए एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि वह बेबसी से ऐसे बयान देते हैं क्योंकि उन्हें डर है कि भाजपा विधायक पार्टी छोड़ देंगे। क्योंकि हम साथ हैं और सरकार 5 साल पूरे करेगी।

मीडिया से बात करते हुए कहा कि बंगाल के चुनाव के बाद ऑपरेशन लोटस का ऐलान किया गया था, परन्तु जब तक महाराष्ट्र में तीनों पार्टी (कांग्रेस-NCP-शिवसेना) एक साथ हैं कोई भी ऑपरेशन लोटस नहीं हो सकता। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि हम 5 साल के लिए नहीं 25 साल के लिए साथ आए हैं।

आने वाले कई सालों तक भाजपा को महाराष्ट्र में मौका नहीं मिलेगा। लेकिन जो बयान वो (भाजपा) दे रहे हैं उसका कारण है कि उनकी पार्टी में कांग्रेस और NCP से कई विधायक गए हुए हैं, उन्हें रोकने के लिए वे इस तरह का बयान देते रहते हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर नवाब मलिक ने कहा कि शरद पवार सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक अदार पूनावाला के पिता से बात करेंगे और कोशिश करेंगे कि केंद्र हमें (राज्य) टीके खरीदने की अनुमति दे।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठजोड़ वाली महाविकास अघाड़ी की सरकार है। विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी की तमाम कोशिशें नाकाम करते हुए ये गठबंधन सरकार बनी। इसके बावजूद बीजेपी की तरफ से लगातार प्रयास जारी हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital