एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया के बाद अब 6 दिसंबर से 40 फीसदी महंगे हो जायेंगे जिओ प्लान

नई दिल्ली। सस्ती कॉलिंग के दिन अब समाप्त हो रहे हैं। एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया के बाद जिओ ने भी अपने कॉलिंग प्लान में बढ़ोत्तरी करने का एलान किया है। 6 दिसंबर से जिओ के कॉलिंग प्लान 40 फीसदी तक महंगे हो जाएंगे।
कंपनी ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, ‘मोबाइल सर्विस रेट्स ऑल इन वन प्लान्स के तहत बढ़ाए जाएंगे, जिसमें ग्राहकों को 300 प्रतिशत तक फायदा मिलेगा।’
कंपनी ने बयान में कहा, ‘जियो जल्द ही ऑल इन वन प्लान लाएगा, जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस और डेटा मिलेगा। इन प्लान्स के तहत ग्राहक अन्य मोबाइल नेटवर्क्स पर भी आराम से कॉल कर पाएंगे।’
हालांकि नए प्लान्स 40 प्रतिशत तक महंगे होंगे. लेकिन ‘कस्टमर्स फर्स्ट’ के वादे के तहत ग्राहकों को 300 प्रतिशत ज्यादा फायदे दिए जाएंगे। कंपनी के बयान में कहा गया है कि ‘अपने ग्राहकों के हितों का ध्यान रखने के अलावा रिलायंस जियो भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री को बनाए रखने के लिए जरूरी कदम भी उठाएगा।’
वहीँ दूसरी तरफ रविवार को भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने भी टैरिफ रेट्स बढ़ाने का ऐलान किया है। इन कंपनियों ने कहा कि 3 दिसंबर से प्रीपेड कॉल और डेटा 40 प्रतिशत तक बढ़ाए जाएंगे।