कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में आये 4 लाख से अधिक नए मामले, 3523 मौतें
नई दिल्ली। देश में प्रतिदिन बढ़ते कोरोना संक्रमित मामलो के बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटे में ही कोरोना संक्रमण के 4 लाख से अधिक नए मामले सामने आये हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,01,993 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,91,64,969 हो गई है।
वहीँ पिछले 24 घंटे में 3,523 नई मौतों के बाद अब देश में कुल मौतों की संख्या 2,11,853 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 32,68,710 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,56,84,406 है।
पिछले 24 घंटे में सामने आये कोरोना संक्रमण के नए मामलो में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 62,919 नए केस सामने आए और 828 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। वहीं इसके बाद कर्नाटक में 48,296, केरल में 37,199, उत्तर प्रदेश में 34,626 और राजधानी दिल्ली में 27,047 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
वहीँ देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 27,44,485 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,49,89,635 हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,83,37,385 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 19,45,299 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
देश के कई राज्यों में आज 18 से 45 वर्ष के लोगों को कोरोना वैक्सीन दिए जाने का काम शुरू किया गया है। कई राज्यों के पास पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण वहां 1 मई से शुरू होने वाला वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू नहीं हो सकता है।