एक दिन में कोरोना के 50 हज़ार से अधिक मामलो से बढ़ी चिंता, सरकार उठा सकती है बड़ा कदम

एक दिन में कोरोना के 50 हज़ार से अधिक मामलो से बढ़ी चिंता, सरकार उठा सकती है बड़ा कदम

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में बढ़ते कोरोना संक्रमित मामलो के बीच गुरुवार को 50हज़ार से अधिक मामले सामने आये हैं। इस बीच माना जा रहा है कि कोरोना मामलो की बढ़ती तादाद पर काबू पाने के लिए सरकार कोई बड़ा कदम उठा सकती है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 53,476 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,17,87,534 हुई। 251 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,60,692 हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,95,192 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,31,650 है। देश में अब तक 5,31,45,709 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इस दौरान 23,03,305 लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया गया।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,75,03,882 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,65,021 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

इस बीच सरकार ने एलान किया है कि 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का वैक्सीनेशन दिया जाएगा। इसके बाद जल्द ही दूसरे लोगों का भी नंबर आ सकता है। साथ ही इस अभियान में तेजी लाने के लिए अब सरकार कोरोना वैक्सीन एक्सपोर्ट नहीं करेगी।

क्या है देशभर का हाल:

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 16,662 की रफ्तार से बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 2,48,604 हो गयी है। राज्य में 15,098 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 22,62,593 पहुंच गयी है जबकि 95 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 53,684 हो गया है।

हरियाणा में आज कोरोना संक्रमण के 981 नए मामले सामने आए हैं। 379 लोग डिस्चार्ज हुए और 6 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। राज्य में कुल मामले बढ़कर 2,82,569 हो गए हैं जबकि अब तक 2,72,714 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है तथा 3,110 लोगों की मौत हुई है। राज्य में सक्रीय मामलो की तादाद 6,745 है।

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,636 नए मामले सामने आए हैं। 1,023 लोग डिस्चार्ज हुए और 12 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

वहीँ मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 मामले सामने आए हैं। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,454 है जिसमें 18 सक्रिय मामले, 4,425 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 11 मौतें शामिल हैं।

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 266 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 65 लोग डिस्चार्ज हुए।

पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,634 नए मामले सामने आए हैं। 1,455 लोग डिस्चार्ज हुए और 39 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना के 1,254 नए मामले सामने आए हैं। 769 लोग डिस्चार्ज हुए और 6 लोगों की मृत्य दर्ज़ की गई।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital