केरल में बीजेपी की उम्मीदों को झटका, मैट्रो मैंन श्रीधरन ने राजनीति से सन्यास का एलान किया
नई दिल्ली। केरल में अपने पैरो पर खड़े होने से पहले एक बार फिर बीजेपी चारो खाने चित हो गई है। करीब दस महीने पहले बीजेपी के लिए उम्मीद बनकर पार्टी में शामिल हुए मैट्रोमैंन ई श्रीधरन ने राजनीति से सन्यास लेने का एलान किया है।
केरल के मल्लापुरम में श्रीधरन ने कहा कि वे अब राजनीति में हिस्सा नहीं लेंगे और उन्होंने अब इससे सन्यास लेने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि वे कभी नेता थे ही नहीं, उन्हें विधानसभा चुनाव में मिली पराजय से बहुत कुछ सीखने को मिला है।
उन्होंने कहा कि मैं 90 साल का हूं और राजनीति में आगे बढ़ना खतरनाक होगा। मेरा अब राजनीति में कोई सपना नहीं है। मुझे अपनी मातृभूमि की सेवा के लिए राजनीति की जरूरत नहीं है। मैं पहले से ही तीन ट्रस्टों के माध्यम से ऐसा कर रहा हूं।
ई श्रीधरन ने कहा कि उनके राजनीति में सक्रीय नहीं रहने का यह मतलब नहीं है कि वे देश की सेवा नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपना योगदान देने के लिए राजनीति की ज़रूरत नहीं है।
गौरतलब है कि मैट्रो मैंन के नाम से विख्यात ई श्रीधरन केरल में विधानसभा चुनाव के एलान के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। भारतीय जनता पार्टी ने श्रीधरन की छवि को भुनाने के लिए उन्हें विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट किया था। श्रीधरन पलक्क्ड़ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़े थे लेकिन सीपीआई(एम) उम्मीदवार शफी परम्बिल ने बीजेपी के ई श्रीधरन को 3859 वोटों से हरा दिया था।
श्रीधरन के राजनीति से संन्यास लेने के एलान को बीजेपी के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है। बीजेपी केरल में आगे बढ़ने के लिए तमाम एक्सपेरिमेंट करती रही है। इसके बावजूद बीजेपी अभी भी केरल में किसी करिश्मे से दूर है।