पश्चिम बंगाल में बड़ी टूट की तरफ बीजेपी, 35 विधायक दीदी के संपर्क में

पश्चिम बंगाल में बड़ी टूट की तरफ बीजेपी, 35 विधायक दीदी के संपर्क में

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तमाम तामझाम के साथ धनबल का इस्तेमाल करने वाली भारतीय जनता पार्टी को कभी भी बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों की माने तो भारतीय जनता पार्टी के कम से कम 35 विधायक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संपर्क में हैं और जल्द ही मीडिया के समक्ष आने की संभावना है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक बीजेपी के 33 विधायकों के नामो की पुष्टि हो चुकी है। वहीँ दो अन्य विधायकों में से एक पूर्व टीएमसी नेता है तथा एक अन्य बीजेपी विधायक है।

सूत्रों ने कहा कि सिर्फ शुभेंदु अधिकारी को छोड़कर विधानसभा चुनाव के दौरान टीएमसी छोड़कर बीजेपी में गए सभी नेता घर वापसी करेंगे और जल्द ही सभी विधायक मीडिया के समक्ष पेश होकर टीएमसी में घर वापसी का एलान करेंगे।

वहीँ जानकारों की माने तो ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्यों कि अभी हाल ही में सरला मुर्मु, पूर्व विधायक सोनाली गुहा और फुटबॉलर दीपेंदू विश्वास ने तृणमूल कांग्रेस में घर वापसी के लिए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से संपर्क किया था और उन्हें टीएमसी से सकारात्मक जबाव मिला है।

यानि तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए नेताओं की घर वापसी का रास्ता साफ़ हो गया है लेकिन साथ ही भारतीय जनता पार्टी के विधायक भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे।

फिलहाल देखना है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी किस तरह बीजेपी को हाशिये पर धकेलने में सफल होती हैं। राज्य में कांग्रेस और वामपंथी पहले ही हाशिये पर पहुंच चुके हैं।

गौरतलब है कि बंगाल की 294 में से 213 सीटें टीएमसी ने जीती हैं। वहीं 77 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है। चुनाव के कुछ महीनों पहले टीएमसी के 50 से अधिक नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। इसमें 33 विधायक भी शामिल थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital