ममता का पीएम को पत्र: बीजेपी शासित राज्यों को ज़्यादा दी जा रही वैक्सीन, भेदभाव न करें

ममता का पीएम को पत्र: बीजेपी शासित राज्यों को ज़्यादा दी जा रही वैक्सीन, भेदभाव न करें

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आरोप है कि केंद्र सरकार गैर बीजेपी शासित राज्यों के साथ भेदभाव कर रही है और उत्तर प्रदेश, गुजरात सहित बीजेपी शसित राज्यों को कोरोना वैक्सीन अधिक दी जा रही हैं।

पीएम मोदी को लिखे पत्र में ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन दिए जाने में गैर बीजेपी शासित राज्यों के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को आगाह किया कि असम, सिक्किम और उत्तर-पूर्वी राज्यों में कोविड का प्रकोप बढ़ रहा है।

पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल को अपेक्षाकृत कम वैक्सीन दी गई है। बार-बार मांगने के बावजूद बंगाल को जरूरत के अनुसार वैक्सीन नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों उत्तर प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक आदि में जनसंख्या की तुलना में ज्यादा वैक्सीन दी गयी है, जबकि बंगाल को वंचित किया गया है।

ममता बनर्जी ने लिखा कि बंगाल फिलहाल प्रतिदिन 4 लाख लोगों को टीका दिया जा रहा है, लेकिन हमारी क्षमता 10 लाख लोगों को टीका देने की है, लेकिन हमें पर्याप्त टीके नहीं दिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले कम रहे हैं। मार्च में संक्रमित मामलों की संख्या 33 फीसदी थी, जो घट तक 3 फीसदी पर पहुंच गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक बंगाल 3.68 टीके दिए गये हैं. इनमें से 2.20 लोगों को दोनों डोज दे दिए गये हैं।

ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल के साथ भेदभाव किया जा रहा है. बंगाल ने वैक्सीनेशन में अच्छा काम किया है। बंगाल में बहुत कम वैक्सीन की बर्बादी हुई है, लेकिन बंगाल के जनसंख्या के अनुसार बंगाल को 14 करोड़ वैक्सीन चाहिए, लेकिन बंगाल को पर्याप्त वैक्सी नहीं मिले हैं। पीएम मोदी को फिर से पत्र लिखा है, ताकि उनके ध्यान में रहे, हालांकि वह पत्र का जवाब नहीं देते हैं।

ममता बनर्जी ने कहा कि हम वैक्सीन का निर्माण नहीं कर रहे हैं न ही हम संग्रह कर रहे हैं और यह केंद्र सरकार की ड्यूटी है कि वह वैक्सीन दें, ताकि लोगों तक पहुंच पाए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital