बंगाल में ममता का खेला होबे, सत्ता में वापसी के संकेत

बंगाल में ममता का खेला होबे, सत्ता में वापसी के संकेत

नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए आज मतगणना का काम जारी है। पश्चिम बंगाल और असम में रुझानों में लगातार उलटफेर देखने को मिल रहा है। अब तक आये रुझानों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के वापसी के संकेत मिले हैं वहीँ असम में बीजेपी के एक बार फिर सत्ता हासिल करने के संकेत मिल रहे हैं।

हालांकि ये अभी सिर्फ रुझान हैं और परिणाम आने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ़ हो पाएगी। संभावना है कि दोपहर तक सभी पांच राज्यों की तस्वीर साफ़ हो जायेगी।

शुरुआती रुझानों में नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी आगे:

पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी आगे चल रही हैं। यहां उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से है। हालांकि मतगणना के दौरान बीच में एक राउंड ऐसा भी आया जब शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी से आगे हो गए थे लेकिन दूसरे ही राउंड में ममता बनर्जी ने उन्हें पीछे छोड़ दिया।

ताज़ा रुझानों में टीएमसी आगे:

ताज़ा रुझानों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में ममता बर्नजी का खेला लगभग तय हो चुका है। खबर लिखे जाने तक 296 सीटों में से 266 सीटों के मिले रुझान में तृणमूल कांग्रेस 142 सीटों पर आगे चल रही है वहीँ बीजेपी 119 पर आगे चल रही है, अन्य 5 सीटों पर आगे चल रहे हैं। पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने के लिए 149 सीटों की आवश्यकता है।

मतगणना के दौरान रुझानों में लगातार उलटफेर हो रही है लेकिन जैसे जैसे ईवीएम खुल रही हैं, तृणमूल कांग्रेस चुनाव पर अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है।

तमिलनाडु में डीएमके आगे:

तमिलनाडु में हुए 234 विधानसभा सीटों के चुनाव में से 214 सीटों के रुझान मिल चुके हैं। यहां डीएमके कांग्रेस गठबंधन ने सत्तारूढ़ एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन पर बढ़त बना ली है। खबर लिखे जाने तक डीएमके-कांग्रेस गठबंधन 117 सीटों पर आगे चल रहा है वहीँ एआइएडीएमके-बीजेपी गठबंधन 94 सीटों पर आगे चल रहा है।

केरल में एलडीएफ की सत्ता में वापसी के संकेत:

केरल में सभी 114 सीटों के रुझान मिल गए हैं। यहां खबर लिखे जाने तक वामदलों के गठबंधन वाले एलडीएफ के उम्मीदवार 79 सीटों पर आगे चल रहे हैं वहीँ कांग्रेस गठबंधन वाला यूडीएफ 55 सीटों पर आगे चल रहा है, दो सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। वहीँ एक सीट पर अन्य आगे चल रहे हैं।

असम में एनडीए की सत्ता में वापसी के संकेत:

वहीँ असम में 126 सीटों में से 107 सीटों के रुझान सामने आये हैं। ताज़ा रुझानों के मुताबिक बीजेपी गठबंधन ने 69 सीटों पर बढ़त बना ली है। वहीँ कांग्रेस गठबंधन 35 सीटों पर, एजेपी 02 सीटों पर तथा एक सीट पर अन्य के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

पुड्डुचेरी में एनडीए को बढ़त:

पुड्डुचेरी की 30 सीटों में से 17 सीटों के रुझान सामने आये हैं। ताज़ा रुझानों में बीजेपी गठबंधन वाले एनआरसी के उम्मीदवार 12 सीटों पर और कांग्रेस उम्मीदवार 05 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital