दमोह उपचुनाव: पांचवें राउंड की गिनती के बाद भी कांग्रेस उम्मीदवार की बढ़त बरकरार

दमोह उपचुनाव: पांचवें राउंड की गिनती के बाद भी कांग्रेस उम्मीदवार की बढ़त बरकरार

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश की दमोह सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना का काम जारी है। यहां कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन शुरू से बढ़त बनाये हुए हैं।

पांचवें राउंड की गिनती के बाद भी कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन ने बीजेपी उम्मीदवार राहुल लोधी पर अपनी बढ़त को बरकार रखा है। पांचवें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार कांग्रेस प्रत्‍याशी अजय टंडन 2041 वोटों से आगे चल रहे है।

इससे पहले चौथे राउंड की गिनती तक कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन बीजेपी उम्मीदवार राहुल लोधी से 2617 वोटों से आगे चल रहे थे। पांचवें राउंड में बीजेपी उम्मीदवार को बढ़त मिलने के बाद भी वे कांग्रेस उम्मीदवार से आगे नहीं निकल सके।

किस राउंड में किसे कितने वोट:

1st राउंड

अजय टंडन, कांग्रेस – 2823 वोट मिले

राहुल सिंह लोधी, भाजपा – 2123 वोट मिले

कांग्रेस के अजय टंडन 700 वोट से आगे

2nd राउंड

अजय टंडन, कांग्रेस – 5977 वोट मिले

राहुल सिंह लोधी, भाजपा – 3397 वोट मिले

कांग्रेस के अजय टंडन 1480 वोट से आगे

3rd राउंंड

अजय टंडन, कांग्रेस – 8613 वोट मिले

राहुल सिंह लोधी, भाजपा – 6798 वोट मिले

कांग्रेस के अजय टंडन 1815 वोट से आगे

4th राउंड

अजय टंडन, कांग्रेस – 14364 वोट मिले

राहुल सिंह लोधी, भाजपा – 12323 वोट मिले

कांग्रेस के अजय टंडन वोट से 2041 आगे

गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में दमोह सीट से राहुल लोधी कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे लेकिन वे कांग्रेस और विधानसभा से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके कारण दमोह में उपचुनाव कराना पड़ा। अब देखना है कि राहुल लोधी क्या एक बार फिर दमोह से विधायक बन पाएंगे?

चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने बिकाऊ और टिकाऊ का मुद्दा जमकर उठाया था। इतना ही नहीं पार्टी ने इस चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ते हुए पूरी ताकत प्रचार में झौंकी थी। पार्टी ने दमोह में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे अनुभवी अजय टंडन को उम्मीदवार बनाकर बीजेपी के लिए कड़ी चुनौती पेश की है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital