अगले महीने से मिशन 2024 पर काम शुरू करेंगी ममता, टिकैत से भी करेंगी मुलाकात

अगले महीने से मिशन 2024 पर काम शुरू करेंगी ममता, टिकैत से भी करेंगी मुलाकात

कोलकाता। पश्चिम बंगाल फतह करने के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी बंगाल के बाहर जड़ें जमाने की कोशिश करेंगी।

यही कारण है कि ममता बनर्जी ने अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को तृणमूल कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनाकर बड़ी ज़िम्मेदारी दी है, जिससे ममता बनर्जी बंगाल के बाहर पार्टी की बुनियाद रख सकें। इतना ही नहीं अगले महीने से ममता बनर्जी मिशन 2024 की तैयारियां शुरू करेंगी।

ममता बनर्जी 9 जून को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के साथ भी बैठक करने जा रही हैं। सूत्रों की माने तो 9 जून को किसान नेता राकेश टिकैत कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे।

माना जा रहा है कि राकेश टिकैत से मुलाकात के बाद कृषि कानूनों के खिलाफ ममता बनर्जी कोई बड़ा एलान कर सकती हैं। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा ने बीजेपी को वोट न देने की अपील की थी।

सूत्रों ने कहा कि ममता बनर्जी अगले महीने से मिशन 2024 की तैयारी शुरू कर देंगी। वे पश्चिम बंगाल के अलावा अन्य कुछ राज्यों में संगठन खड़ा करने पर काम शुरू कर सकती हैं। सूत्रों ने कहा कि ममता बनर्जी असम,झारखंड और बिहार के कुछ इलाको में अपना पैर जमाने की कोशिश कर सकती हैं।

सूत्रों ने कहा कि सम्भवतः ममता बनर्जी अभी से ये मानकर चल रही हैं कि 2024 का चुनाव संयुक्त विपक्ष बनाम बीजेपी होगा। इसलिए संयुक्त विपक्ष का हिस्सा होने के कारण उन्हें गठबंधन में बिहार, झारखंड और असम में भी कुछ सीटें मिल सकती हैं।

हालांकि अभी आम चुनावो में ख़ासा समय बाकी है लेकिन तृणमूल सूत्रों की माने तो ममता बनर्जी एक बड़ी प्लानिंग पर जल्द काम शुरू करने वाली हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital