नंदीग्राम: भीड़ में अचानक घुसे लोगों की धक्का मुक्की में सीएम ममता बनर्जी घायल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ की गई धक्का मुक्की में उन्हें चोटें आई हैं। यह घटना उस समय हुई जब ममता बनर्जी अपनी कार में बैठने वाली थीं।
ममता बनर्जी की मौजूदगी में उनकी कार के आसपास भीड़ में अचानक घुसे कुछ लोगों ने भीड़ में धक्का-मुक्की की। इस घटना में ममता बनर्जी के पैर में चोट आई है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि नंदीग्राम में जब वह अपनी गाड़ी के नजदीक थी तो कुछ लोगों ने उन्हें धक्का दिया, जिसके कारण उनके पैर में चोट लग गई। उन्होंने कहा कि जिस वक्त वे कार में बैठने वाली थीं उसी वक्त 4-5 लोगों ने एकदम से गाड़ी को घेर लिया और उन्हें धक्का दिया गया।
उन्होंने बताया कि 4-5 लोगों ने गाड़ी एकदम बंद कर दी। बहुत चोट लग गई। वहां लोकल पुलिस से कोई नहीं था। किसी की साजिश जरूर है। यह जानबूझकर किया गया है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस घटना के दौरान कोई भी लोकल पुलिसकर्मी वहां मौजूद नहीं थी और वे इस पूरे प्रकरण की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगी।
इससे पहले आज ममता बनर्जी ने नंदीग्राम विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद ममता बनर्जी ने लोगों से भी मुलाकात की। इसके बाद वे कोलकाता वापस जाने के लिए अपनी कार के करीब पहुंची तो भीड़ में अचानक धक्का मुक्की शुरू हुई।
तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि कुछ लोगों ने भीड़ में अचानक घुसकर धक्का मुक्की की और ममता बनर्जी की कार को घेर लिया। जिससे ममता बनर्जी को जोर का धक्का लगा। ये किसी की साजिश है और जानबूझकर उनके साथ ऐसा किया गया है।
वहीँ नंदीग्राम में ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने इस घटना को सियासी नाटक करार दिया है। उन्होंने कहा कि कि यह सिर्फ एक दिखावा है और लोगों की सहानुभूति हासिल करने के लिए उठाया गया कदम है।