SSR केस: एम्स की रिपोर्ट में ज़हर की पुष्टि नहीं, महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने साधा निशाना
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की रिपोर्ट में ज़हर की पुष्टि नहीं होने के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने बिहार सरकार और राज्य के तत्कालीन डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को कटघरे में खड़ा किया है।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने एम्स की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इस मामले में बिहार सरकार और तत्कालीन डीजीपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।
अनिल देशमुख ने कहा, “आज एम्स की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हो गई कि किसी भी प्रकार का ज़हर सुशांत के शरीर में नहीं था। सुशांत सिंह मामले की जांच बहुत ही प्रोफेशनली की जा रही थी। जिस प्रकार की राजनीति खेली गई उसमें महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस को बदनाम करने का काम किया गया।”
उन्होंने कहा, “बिहार के चुनाव को देखते हुए जिस प्रकार की राजनीति की गई ये बहुत ही दुख की बात है। बिहार DGP गुप्तेश्वर पांडेय का भी इस्तेमाल किया गया। वो अब JDU से चुनाव लड़ने वाले हैं। किसी भी पार्टी को अपने फायदे के लिए इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए।”
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर मुंबई पुलिस की जांच पर बिहार के तत्कालीन डीजीपी ने सवाल उठाये थे। वहीँ बिहार जेडीयू और बीजेपी से जुड़े नेताओं ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई पुलिस पर जानबूझकर शिथिलता बरतने के आरोप भी लगाए थे।
बिहार पुलिस के तत्कालीन डीजीपी ने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई है। हालांकि मुंबई पुलिस के बाद सीबीआई द्वारा शुरू की गई जांच को भी काफी समय हो चुका है और सीबीआई अभी तक इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है कि सुशांत सिंह मामला एक हत्या है या आत्म हत्या।