महाराष्ट्र: सरकार ने राज्यपाल को नहीं दी सरकारी प्लेन से जाने की अनुमति

महाराष्ट्र: सरकार ने राज्यपाल को नहीं दी सरकारी प्लेन से जाने की अनुमति

मुंबई। महाराष्ट्र में राज्य सरकार और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बीच विवाद और बढ़ता जा रहा है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को उत्तराखंड जाने के लिए सरकारी विमान के इस्तेमाल की अनुमति न दिए जाने के बाद सरकार और राजभवन के बीच मतभेद और गहरे हो गए हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को एक कार्यक्रम में शामिल होने मसूरी जाना था लेकिन राज्य सरकार से सरकारी प्लेन के इस्तेमाल की अनुमति ना मिलने के बाद उनको फ्लाइट से उतरना पड़ा और अब स्पाइसजेट की निजी फ्लाइट के जरिए गवर्नर मसूरी रवाना हुए।

रिपोर्ट के मुताबिक राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी लगभग आधे घंटे तक VIP जोन में बैठे रहे लेकिन सरकारी प्लेन के इस्तेमाल की अनुमति न मिलने के बाद उन्होंने सरकार विमान का इस्तेमाल नहीं करने का फैसला लिया।

राजभवन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र सरकार को 2 तारीख को यह जानकारी दी गई थी कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को जाना हैं। इस सिलसिले में जितने लोगो सीएम से लेकर एविएशन और प्रिंसिपल/चीफ सेक्रेटरी को भी इंटीमेट करना होता है, सभी को जानकारी दी थी। हमें राज्य सरकार की ओर से इस दौरान कभी भी इंटिमेट नहीं किया गया कि ये यात्रा नहीं कि जा सकती।

बयान में कहा गया कि प्लेन में बैठने के बाद कहा गया कि ये यात्रा नहीं हो पाएगी, जिसके बाद दूसरे प्लेन का टिकट लिया गया और फिर राज्यपाल ने यात्रा की।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में महाविकासअघाड़ी सरकार बनने के बाद से ही राज्य भवन और सरकार के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं। सरकार के गठन से लेकर मंत्रिमंडल के विस्तार तक कई अहम मुद्दों पर राज्य सरकार और राज्यपाल के बीच तनातनी होती रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital