पेगासस जासूसी के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित
नई दिल्ली। पेगासस जासूसी मामले में आज विपक्ष ने एक बार फिर लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी। विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित किया गया है। हालांकि राज्य सभा की कार्यवाही चल रही है।
कांग्रेस नेता और राज्य सभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘राहुल गांधी गरीबों की समस्याओं के लिए प्रतिबद्ध हैं। वह सभी राजनीतिक दलों को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि हम स्वतंत्रता, संविधान और लोकतंत्र के हित में क्षेत्रीय राजनीति को भूल जाएं। हम पेगासस और अन्य मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं।’
कृषि कानूनों को लेकर अकाली दल और कांग्रेस में बहस
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को लेकर शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल और कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के बीच जमकर बहस हुई। जिसमें हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि जब कृषि बिल पास हो रहे थे तब आप कहां थे। जबकि कांग्रेस ने कृषि बिल पास कराने में अकाली दल का हाथ बताया है।
गौरतलब है कि पेगासस जासूसी के मुद्दे को लेकर संसद के मानसून सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष और सरकार के बीच आरोप प्रत्यारोपो का दौर जारी है। सरकार का आरोप है कि विपक्ष संसद की कार्यवाही नहीं चलने देना चाहता। जबकि विपक्ष की मांग है कि पेगासस जासूसी के मुद्दे पर संसद में चर्चा की अनुमति दी जाए और सरकार इस पर बयान दे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार यहां तक कहना पड़ा कि इस तरह से संसद के काम में बाधा डालना. संसद, संविधान, लोकतंत्र और देश की जनता का अपमान है। सबसे पहले आपको दिखाते हैं राहुल गांधी ने अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं को जो नाश्ता कराया उसके मेन्यू में क्या था। बताया जा रहा है कि राहुल की पार्टी में नाश्ते की टेबल पर छोले-भटूरे, इडली, उपमा, सैंडविच और वड़ा सांभर परोसे गए।