Live- कर्नाटक उपचुनाव: 15 में से 12 सीटों पर बीजेपी और दो सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार जीते
नई दिल्ली। कर्नाटक में हुए 15 सीटों के उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं। 15 में 12 सीटों पर बीजेपी, दो सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।
उपचुनावों के परिणाम कर्नाटक की येदुरप्पा सरकार के लिए संजीवनी का काम करेंगे। राज्य में सरकार बनाये रखने के लिए बीजेपी को कम से कम 06 सीटें जीतना ज़रूरी था लेकिन उसे 12 सीटों पर जीत मिली है।
वहीँ उपचुनाव के परिणाम कांग्रेस और जनता दल सेकुलर के लिए बड़ा झटका है। जिन 15 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव हुए थे उनमे 12 सीटें कांग्रेस और तीन सीटें जनता दल सेकुलर के पास थीं लेकिन उपचुनाव में जहाँ कांग्रेस सिर्फ दो सीटों पर सिमट कर रह गयी है वहीँ जनता दल सेकुलर का खाता भी नहीं खुला है।
उपचुनाव में 12 सीटों पर जीत के साथ ही विधानसभा में बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है। 222 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के पास 117 विधायक हैं, कांग्रेस के पास 68 और जेडीएस 34 सीट हैं।
कहाँ कौन जीता:
कर्नाटक की गोकक सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश जारकीहोली और रानेबेन्नुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुण कुमार ने जीत दर्ज की। वहीँ विजयनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी आनंद सिंह ने जीत दर्ज की है।
हिरेकेरूर सीट से बीजेपी प्रत्याशी बीसी पाटिल ने जीत दर्ज की, वहीँ कगवाड़ विधानसभा सीट से बीजेपी के श्रीमंत बालासाहेब पाटिल ने भी जीत दर्ज की है। चिकबलापुरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. के. सुधाकर ने जीत दर्ज की है।
12 सीटों पर जीत के बाद बेंगलुरु में बीजेपी दफ्तर पर जश्न का माहौल है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि मैं जीते हुए 12 प्रत्याशियों में 11 को कैबिनेट मंत्री बनाऊंगा।