लालू यादव का इलाज करने वाले डॉक्टर सहित पूरी यूनिट क्वारंटाइन

लालू यादव का इलाज करने वाले डॉक्टर सहित पूरी यूनिट क्वारंटाइन

रांची। रांची के रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद की यूनिट का एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरी यूनिट को क्वारंटाइन किया गया है।

वहीँ लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद का कोरोना परीक्षण किया गया है और रिपोर्ट आने तक वे राजद सुप्रीमो से मुलाकात नहीं कर सकेंगे। रिम्स प्रशासन के मुताबिक डॉक्टर उमेश प्रसाद समेत यूनिट के सभी डॉक्टर, नर्स और गार्ड का सैंपल लेकर उन्‍हें क्‍वारंटाइन कर दिया गया है।

लालू प्रसाद यादव का रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है और वे रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। जबकि जिस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह पिछले तीन सप्‍ताह से मेडिसन डिपार्टमेंट में एडमिट है।

रिम्स प्रशासन के मुताबिक लालू प्रसाद यादव के इलाज पर अब डा उमेश प्रसाद दूर से निगरानी रखेंगे और उनके सैंपल की रिपोर्ट आने तक वे सिर्फ फोन से ही सम्पर्क कर सकेंगे।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते कैदियों की रिहाई को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पैरोल पर रिहाई की उम्मीदें बंधी थीं लेकिन राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं लिया है। माना जा रहा है कि लालू की पैरोल पर रिहाई का मुद्दा डा उमेश प्रसाद की रिपोर्ट आने तक टल गया है। डा उमेश प्रसाद की रिपोर्ट यदि पॉजिटिव आती है तो लालू यादव का सैंपल भी लिया जाएगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital