सीएए के खिलाफ केरल विधानसभा में प्रस्ताव पास, केरल में नहीं बनेगा कोई डिटेंशन सेंटर

सीएए के खिलाफ केरल विधानसभा में प्रस्ताव पास, केरल में नहीं बनेगा कोई डिटेंशन सेंटर

तिरुवनंतपुरम। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ केरल विधानसभा में प्रस्ताव पास हो गया है। इस प्रस्ताव को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने आज मंगलवार को विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया।

इस दौरान सीएम विजयन ने कहा कि केरल में धर्मनिरपेक्षता, यूनानियों, रोमन, अरबों का एक लंबा इतिहास है। हर कोई हमारी जमीन पर पहुंचा। केरल विधानसभा में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को हटाने की मांग संबंधी प्रस्ताव पास हो गया।

केरल सरकार की ओर से पेश इस प्रस्ताव का कांग्रेस ने समर्थन किया, जबकि बीजेपी विधायक ओ. राजगोपाल ने विरोध किया। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि केरल में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं बनेगा।

इससे पहले संसद के दोनों सदनों द्वारा नागरिकता संशोधन कानून 2019 पास होने के बाद देश की कई समुदायों चिंता जताई और इसके खिलाफ देशभर में कई जगह विरोध-प्रदर्शन भी हुआ।

नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव पेश करते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने दोहराया कि किसी भी हाल में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) न तो वे राज्य में लागू करेंगे और न ही राज्य में कोई डिटेंशन सेंटर बनेगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital