अखिलेश बोले ‘बीजेपी बहुमत की ताकत से कुचल रही लोकतंत्र’

अखिलेश बोले ‘बीजेपी बहुमत की ताकत से कुचल रही लोकतंत्र’

लखनऊ। नागरिकता कानून, एनपीआर और एनआरसी के मुद्दे पर आज समाजवादी पार्टी के विधायकों ने साईकिल मार्च निकाला। विधायकों के साईकिल मार्च को शुरू कराने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी अपने बहुमत की ताकत से लोकतंत्र को कुचल रही है।

अखिलेश यादव ने बीजेपी का नाम लेकर कहा कि आप नागरिकता धर्म के आधार पर देना चाहते हैं। CAA, NRC, और NPR के विरोध में ये साइकिल यात्रा है। उन्होंने कहा कि ‘सरकार नाकामी छिपाने के लिए नए नए शिगूफे लाती है। जब आधार में सारी जानकारी है तब NPR की ज़रूरत क्या है? ये नाश करने वाली सरकार है।’

अखिलेश यादव ने कहा “आप नागरिकता धर्म के आधार पर देना चाहते हैं, आप चाहते हैं कि मुसलमानों का नागरिकता न मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है.”

अखिलेश यादव ने सवाल किया कि “क्या असम और पूर्वोत्तर के लोग इस कानून से खुश हैं? आधार में सब मौजूद है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सीएए, और एनआरसी और एनपीआर का विरोध करती है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “भारत की अर्थव्यवस्था का नाश हो गया है। बैंकिग सिस्टम डूबा दिया। अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए आप ऐसा कर रहे हैं।”

गौरतलब है कि अभी हाल ही में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर मीडिया से बातचीत में बिना नाम लिए आरोप लगाया था कि राज्य की कुछ पार्टियां सीएए के मुद्दे पर खामोश बैठी हैं। समाजवादी पार्टी का आज का साइकिल मार्च उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital