कर्नाटक: बीजेपी विधायक का येदुरप्पा से मोह भंग, दिल्ली में लिया जायेगा फैसला

कर्नाटक: बीजेपी विधायक का येदुरप्पा से मोह भंग, दिल्ली में लिया जायेगा फैसला

बेंगलुरु। कर्नाटक बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बीजेपी के कई विधायक मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा से खुश नहीं हैं और उन्होंने अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

कर्नाटक बीजेपी में चल रही उठापटक के बीच कल(बुधवार) बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह ने मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा और अन्य राज्य मंत्रियों के साथ बीजेपी कार्यालय में बैठक की थी। इस बैठक में राज्य में सरकार और पार्टी के बीच तालमेल को लेकर भी चर्चा हुई।

हालांकि बैठक के बाद अरुण सिंह ने कहा कि ये बैठक सिर्फ पार्टी को मजबूत करने के लिए, गुड गवर्नेंस को नीचे तक प्रचारित करना, केंद्र सरकार की योजनाओं को नीचे तक प्रचार करन इसी सब पर सिर्फ चर्चा हुई इसके अलावा किसी और चीज़ पर नहीं।

सूत्रों की माने तो कर्नाटक बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह राज्य के मामले में अपनी पूरी रिपोर्ट दिल्ली में पार्टी हाईकमान को देंगे, जिसके बाद पार्टी हाईकमान कर्नाटक को लेकर अपना फैसला सुना सकता है।

वहीँ इस बैठक के एक दिन बाद आज (गुरुवार) को एक बीजेपी विधायक ने येदुरप्पा के नेतृत्व पर सवाल उठाया है। भाजपा एमएलसी एएच विश्वनाथ ने कहा कि कर्नाटक के सीएम अब सरकार चलाने की हालत में नहीं हैं।

सरकार और पार्टी के बारे में जनता की राय नकारात्मक है। अच्छी बात नहीं है। येदियुरप्पा की आयु, उनके स्वास्थ्य को देखते हुए वह मुख्यमंत्री के तौर पर सरकार चलाने की हालात में नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनके मार्गदर्शन में उस स्थान पर किसी और को स्थान देना चाहिए। सरकार में पारिवारिक दखल से चीजें और खराब होंगी।

बीजेपी विधायक ने कहा कि बीवाई विजयेंद्र और उनके दोस्त कह रहे थे कि हम पैसे इकट्ठा करते हैं और यह दिल्ली जाता है। यहां भी खराब प्रचार हो रहा है। मैंने इस बारे में महासचिव अरुण सिंह को भी बताया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital