ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत के पिछड़ने पर कपिल सिब्बल ने दे दी पीएम मोदी को बधाई

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत के पिछड़ने पर कपिल सिब्बल ने दे दी पीएम मोदी को बधाई

नई दिल्ली। ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत के पिछड़ कर पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशो से पीछे के पायदान पर पहुंचने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने अनोखे अंदाज में सरकार पर तंज कसा है।

कपिल सिब्बल ने ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत के पिछड़ने और 101वे स्थान पर पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। शुक्रवार को कपिल सिब्बल इसे लेकर ट्वीट किया और मोदी सरकार पर तंज कसा।

सिब्बल ने कहा, ‘गरीबी और भूख मिटाने के लिए, भारत को एक विश्व शक्ति बनाने के लिए, हमारी डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए मोदी जी को धन्यवाद। ग्लोबल हंगर इंडेक्स में हम साल 2020 में 94वें स्थान पर थे और 2021 में हम 101वें स्थान पर पहुंच गए हैं। हम बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल से भी पीछे हैं।’

गोरतलब है कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 116 देशों में भारत फिसलकर 101वें स्थान पर आ गया है। इस मामले में वह अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से पीछे है। वर्ष 2020 में भारत 94वें स्थान पर था।

ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 की लिस्ट में अब 116 देशों में भारत 101वें स्थान पर आ गया है। इतना ही नहीं भारत का जीएचआई स्कोर भी गिर गया है। यह साल 2000 में 38.8 था, जो 2012 और 2021 के बीच 28.8 –27.5 के बीच रहा। जीएचआई स्कोर की गणना चार संकेतकों पर की जाती है, जिनमें अल्पपोषण, कुपोषण, बच्चों की वृद्धि दर और बाल मृत्यु दर शामिल हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital