मध्य प्रदेश: कमलनाथ ने शुरू की मिशन 2023 की तैयारी
भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अभी ख़ासा समय बाकी है लेकिन कांग्रेस ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जिला इकाइयों से फीडबैक मंगवाकर इस पर काम करना शुरू कर दिया है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, 2018 में कांग्रेस को जिन सीटों पर पराजय मिली थी उन सीटों पर संगठन को मजबूत करना कमलनाथ की प्राथमिकता होगी। सूत्रों ने कहा कि कमलनाथ 8 और 9 जून को छिंदवाड़ा दौरे के साथ ही अपने मिशन 2023 की शुरुआत करेंगे।
इतना ही नहीं कमलनाथ सिवनी, मंडला, बालाघाट, बैतूल, छिंदवाड़ा समेत आधा दर्जन जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन की नब्ज़ टटोलेंगे और संगठन को मजबूती देने को लेकर मंथन करेंगे।
सूत्रों ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जिला स्तर से फीडबैक मंगवाकर उस पर काम करना शुरू कर दिया है। इसलिए संभावना है कि आने वाले दिनों में कई जिलों में फेरबदल किया जाए।
सूत्रों ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ चाहते हैं कि जिन सीटों पर उपचुनाव में पराजय मिली हैं, उन सीटों पर नए सिरे से विश्लेषण किया जाए और अभी से सुयोग्य उम्मीदवारों की तलाश शुरू की जाए।
सूत्रों ने कहा कि कमलनाथ चाहते हैं कि अगले चुनाव में पार्टी की सीटें बढ़ने के साथ ही वोट प्रतिशत भी बढे, क्यों कि 2018 के चुनाव में कांग्रेस को अधिक सीटें मिलने के बावजूद उसका वोट प्रतिशत बीजेपी से कम था।
इतना ही नहीं सूत्रों ने इस बात की भी पुष्टि की कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जल्द ही विधानसभा स्तर पर पार्टी नेताओं को ज़िम्मेदारी सौंप देंगे। जिससे अगला वर्ष शुरू होते होते हर विधानसभा में चुनावी काम शुरू हो सके।
सूत्रों ने कहा कि अगले महीने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक होने की संभावना है। माना जा रहा है कि इस बैठक में कमलनाथ 2023 के चुनाव की रणनीति को लेकर पार्टी नेताओं के साथ मंथन करेंगे।