मुरली मनोहर जोशी बोले ‘जेएनयू वीसी को हटाया जाये’
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविधालय में वाइस चांसलर को हटाने की मांग कर रहे छात्रों को बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी का साथ मिला है। दो बार मानव संसाधन मंत्री रहे मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि जेएनयू वाइस चांसलर को हटाया जाना चाहिए।
ट्विटर पर डा मुरली मनोहर जोशी ने वाइस चांसलर के फैसलो को चौंकाने वाला और उनके रुख को निंदनीय बताया है। उन्होंने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि मानव संसाधन मंत्रालय ने वीसी को फीस वृद्धि के मसले को सुलझाने के लिए कुछ रियायतें देने और व्यावहारिक फॉर्मूला बनाने के लिए दो बार सलाह दी।
जोशी ने कहा कि वीसी को छात्रों और शिक्षकों से बात करने की भी सलाह दी गई थी। यह हैरान करने वाला है कि वीसी सरकारी प्रस्ताव को लागू न करने पर अड़े हुए हैं। यह व्यवहार ठीक नहीं है।
गौरतलब है कि दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविधालय में फीस में बढ़ोत्तरी को लेकर छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं। इस बीच रविवार को जेएनयू छात्रों पर नाकाबपोशो द्वारा किये गए हमले के बाद छात्र सड़क पर उतर आये हैं। छात्रों ने कैंपस से सड़क तक मोर्चा संभाला हुआ है।
छात्रों के जारी प्रदर्शन के बीच जेएनयू के वाइस चांसलर प्रो. एम. जगदीश कुमार ने आज फिर कहा कि वे फीस वृद्धि को वापस नहीं लेंगे। वहीँ वाइस चांसलर को हटाने की मांग को लेकर गुरूवार शाम को जेएनयू छात्र और शिक्षकों के एक गुट ने मंडी हाउस से लेकर एमएचआरडी, शास्त्री भवन वाया राजेंद्र प्रसाद रोड तक मार्च निकाला।
जब ये लोग राष्ट्रपति भवन की तरफ बढ़ रहे थे तो पुलिस ने लाठी चार्ज किया 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिन्हे बाद में रिहा कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे जेएनयू छात्रों को अंबेडकर भवन के पास से हिरासत में लिया गया।