महागठबंधन में रहेंगे या एनडीए में जाएंगे मांझी, आज लेंगे फैसला
पटना ब्यूरो। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां और तर्ज हो गई हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने आज अपने आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है। इस बैठक में मांझी आज तय करेंगे कि वे विपक्ष के गठजोड़ वाले महागठबंधन में रहेंगे या फिर बीजेपी-जेडीयू के साथ एनडीए का हिस्सा बनेगे।
जीतनराम मांझी लगातार कहते आ रहे हैं कि उन्हें महागठबंधन में सम्मान नहीं मिल रहा है। महागठबंधन में सीटों का बंटवारा जल्द किये जाने को लेकर जीतनराम मांझी कई बार राजद और कांग्रेस को अल्टीमेटम दे चुके हैं।
वहीँ माना जा रहा है कि लोकजनशक्ति पार्टी एनडीए से किनारा कर सकती है और लोकजनशक्ति पार्टी के एनडीए से बाहर जाने की शर्त पर जीतनतम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) को एनडीए में जगह दी जा सकती है। हालाँकि जीतनराम मांझी के करीबी सूत्रों का कहना है कि अभी तक एनडीए में शामिल होने का जेडीयू या बीजेपी की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।
जीतनतम मांझी द्वारा आज अपने आवास पर बुलाई गई बैठक का एजेंडा विधानसभा चुनाव की तैयारी है लेकिन माना जा रहा है कि आज हो रही बैठक में मांझी यह भी तय करेंगे कि उन्हें महागठबंधन में ही बने रहना है या एनडीए में शामिल होना है। फ़िलहाल बैठक के संपन्न होने का इंतज़ार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि बैठक संपन्न होने के बाद जीतनराम मांझी कोई बड़ा एलान कर सकते हैं।