झारखंड: तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार थमा, गुरूवार को होगा मतदान
रांची ब्यूरो। झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज प्रचार का काम पूरा हो गया है। तीसरे चरण में झारखंड की 17 विधानसभाओं के लिए गुरूवार को मतदान होगा।
इससे पहले आज प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झौंक दी। झारखंड में जहाँ बीजेपी के लिए अपनी ज़मीन बचाने की चुनौती है वहीँ विपक्ष के सामने बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का अवसर है।
तीसरे चरण में जिन 17 विधानसभाओं के लिए मतदान होगा उनमे कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया, राजधनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया और कांके सीट शामिल है।
पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इन 17 विधानसभा सीटों में से 7 सीटें जीती थीं, वहीँ तीन पर जेएमएम, तीन पर जेवीएम, दो पर कांग्रेस और एक-एक सीट पर आजसू व माले के उम्मीदवार विजयी हुए थे।
इस बार कांग्रेस, राजद और झारखंड मुक्ति मोर्चा का गठबंधन है। बीजेपी के सामने सेकुलर मतदाताओं को एकतरफ़ा मतदान करने से रोकने की बड़ी चुनौती है वहीँ विपक्ष के समक्ष सांप्रदायिक ध्रुवीकरण न होने देने की चुनौती है।