नागरिकता बिल पर उद्धव ठाकरे ने बढ़ाया बीजेपी का टेंशन

नागरिकता बिल पर उद्धव ठाकरे ने बढ़ाया बीजेपी का टेंशन

मुंबई। नागरिकता (संशोधन) बिल भले ही लोकसभा में भले ही आसानी से पास हो गया हो लेकिन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के एक बयान ने बीजेपी का टेंशन ज़रूर बढ़ा दिया है।

नागरिकता (संशोधन) बिल के मुद्दे पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्यसभा में इस बिल का समर्थन देने करने से पहले सभी पहलुओं को समझा जाएगा। मंगलवार को उद्धव ठाकरे ने कहा कि सारी चीजें साफ होने तक इस बिल का समर्थन नहीं करेंगे।

शिवसेना प्रमुख ने कहा कि यदि देश के किसी नागरिक को इस विधेयक से डर लग रहा है तो उसकी शंका को दूर किया जाना चाहिए। वे सभी हमारे नागरिक हैं और उन्हें अपने सवालों का जवाब मिलना चाहिए।

उद्धव ठाकरे यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि अगर कोई इस बिल से असहमत है तो उसे देशद्रोही कहना उनका भ्रम है। हमने राज्यसभा में पेश होने से पहले इस बिल में सुधार की मांग की है। ये एक भ्रम है कि सिर्फ भाजपा ही देश की चिंता करती है।

हालाँकि उद्धव ठाकरे से पहले राज्य सभा में शिवसेना के सांसद संजय राउत ने शिवसेना द्वारा राज्य सभा में नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन को लेकर कहा कि पार्टी का स्टैंड बुधवार को पता लगेगा।

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में पास हो चूका है। अब सकरार की असली अग्नि परीक्षा राज्य सभा में होनी है। इस बिल के समर्थन को लेकर जनता दल यूनाइटेड में भी मतभेद उभर कर सामने आये हैं। पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं प्रशांत किशोर और पवन वर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस बिल के समर्थन पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है।

फिलहाल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान से बीजेपी का टेंशन अवश्य बढ़ गया है। नागरिकता संशोधन बिल पर समर्थन को लेकर उद्धव ठाकरे का बयान ऐसे समय आया है जब सरकार यह मान कर चल रही है कि लोकसभा की तरह राज्य सभा में भी वह इस बिल को आसानी से पास करा लेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital