CAB के विरोध में सड़को पर उतरे जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र, पुलिस लाठीचार्ज में कई घायल
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) के विरोध में दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस लाठीचार्ज में कई छात्रों के घायल होने की खबर है।
छात्रों के प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने पहले पानी की बौछार की और फिर आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया। पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र नागरिकता विधेयक के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए जमा हुए थे।
प्रदर्शन के दौरान छात्र छात्राएं नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने छात्रों की भीड़ को काबू करने के लिए बेरिकेटिंग का इस्तेमाल किया। इस दौरान छात्रों ने बेरिकेटिंग लांघने की कोशिश की तो पुलिस से झड़प हो गयी।
इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। छात्रों को मौके से खदेड़ने के लिए पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज भी किया। छात्रों को चोटें आयी हैं।
अलीगढ में छात्रों ने किया जिला मुख्यालय तक मार्च :
शुक्रवार के दिन कई शहरो में नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में प्रदर्शन आयोजित किये गए। उत्तर प्रदेश के अलीगढ में एएमयू छात्रों ने केम्पस से जिला मुख्यालय तक शांतिपूर्ण मार्च का आयोजन किया।
उत्तर प्रदेश में नागरिकता विधेयक के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सहारनपुर, देवबंद, अलीगढ सहित कई शहरो की इंटरनेट सेवा अस्थाई तौर पर रोक दी थी।