रजनीकांत से मिले जमातुल उलेमा के नेता, एनपीआर के खिलाफ आवाज़ उठाने का आह्वान

रजनीकांत से मिले जमातुल उलेमा के नेता, एनपीआर के खिलाफ आवाज़ उठाने का आह्वान

चेन्नई। जमातुल उलेमा सबाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज फिल्म अभिनेता रजनीकांत से मुलाक़ात की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल जमीतुल उलेमा के नेताओं ने रजनीकांत से मुलाकात में एनपीआर को लेकर अपनी चिंताओं से अवगत कराया।

मुलाकात के बाद जमातुल उलेमा के अध्यक्ष केएम बाकवी ने कहा कि हमारे प्रतिनिधिमंडल ने रजनीकांत से मुलाकात की और एनपीआर से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि एनपीआर को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में तमाम तरह की आशंकाएं हैं। इसलिए राज्य सरकार को तमिलनाडु में एनपीआर प्रक्रिया पर रोक लगानी चाहिए।

बाकवी ने कहा कि हमने फिल्म अभिनेता रजनीकांत से मुलाकात में उन्हें अपनी आशंकाओं से अवगत करा दिया है। हम चाहते हैं कि रजनीकांत भी इस मामले में हमारे साथ आएं।

उन्होंने कहा, हमने एनपीआर के कारण मुसलमानों को होने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया। उन्होंने हमारी बात समझी और आश्वासन दिया कि मुसलमानों के बीच भय को दूर करने के लिए जो भी आवश्यक होगा वह करेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय हज एसोसिएशन के अध्यक्ष अबू बकर ने चेन्नई में रजनीकांत से मुलाकात की थी। अबू बकर ने रजनीकांत के साथ अपनी मुलाकात को एक शिष्टाचार मुलाकात बताया था।

नागरिकता कानून, एनपीआर और एनआरसी को लेकर तमिलनाडु में भी कई शहरो में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भी नागरिकता कानून के खिलाफ महिलाएं धरना दे रही हैं। वहीँ हाल ही में राज्य सचिवालय के समक्ष भी हज़ारो की तादाद में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital