जनरल सुलेमानी की मौत पर ईरान की दो टूंक: अपने सैनिको के लिए ताबूत तैयार रखे अमेरिका
नई दिल्ली। शुक्रवार को अमरीकी हमले में वरिष्ठ ईरानी और इराक़ी सैन्य कमांडरों की मौत के बाद ईरान ने दो टूंक शब्दों में अमेरिका को कड़ी चेतावनी दी है। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की खबरों के मुताबिक वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनई ने कहा है कि कड़ा बदला लिया जाएगा।
गौरतलब है कि अमेरिका के सैनिक हेलीकाप्टर ने शुक्रवार की सुबह इराक़ की राजधानी बग़दाद में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी के कारवां पर राकेट से हमला किया। इस हमले में ईरान की कमांडर जनरल कासिम सुलैमानी और अबू मेहदी अलमोहन्दिस और हश्दुश्शाबी के कई जवान मारे गए।
इस घटना में मारे गए सैन्य कमांडरों के सम्मान में ईरान में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान किया गया है। ईरान ने अमेरिकी कार्रवाही की कड़ी निंदा करते हुए अमेरिका को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।
आईआरजीसी ने एक बयान जारी करके कहा है कि अमरीकियों की क्षणिक खुशी, जल्द ही शोक में बदल जाएगी। आरआरजीसी के प्रवक्ता रमज़ान शरीफ ने कहा है कि आज से हम आईआरजीसी में नया अध्याय शुरु कर रहे हैं।
आईआरजीसी के डिप्टी कोआर्डिनेटर मुहम्मद रज़ा नक़दी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमरीका को इसी समय से इस्लामी जगत से अपनी छावनियां खाली करना शुरु कर देना चाहिए और या फिर अपने सैनिकों के लिए ताबूत तैयार कराना शुरु कर दे।
उन्होंने कहा कि इस्राईल, या तो अपना बोरिया बिस्तर समेट कर युरोप चला जाए कि जहां से वह आया था या फिर हमारे निर्णायक क़दक के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि हम रक्तपात नहीं चाहते, लेकिन राह का उन्हें ही चयन करना।
वहीँ शुक्रवार को अमेरिकी हमले में वरिष्ठ ईरानी और इराक़ी सैन्य कमांडरों की मौत के बाद इस्राईल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, वहीं इस्राईली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतनयाहू के ग्रीस की अपनी यात्रा अधूरी छोड़कर तेल-अवीव वापस लौटने की ख़बर है। अमेरिका ने भी एक बयान जारी करके अपने नागरिकों को तुंरत इराक़ छोड़ने का आदेश दिया है।
अमेरिकी हमले में मारे गए सैन्य कमांडरों की खबर के बाद जहाँ ईरान में मातम पसरा है। वहीँ ईरान ने इस हमले के बाद अमेरिका के खिलाफ कड़ा रुख दिखाया है।