बड़ी खबर: ईरान का अमेरिकी सैन्य ठिकानो पर हमला, अमेरिका के मित्र देशो को भी चेतावनी

बड़ी खबर: ईरान का अमेरिकी सैन्य ठिकानो पर हमला, अमेरिका के मित्र देशो को भी चेतावनी

नई दिल्ली। ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच ईरान ने दावा किया है कि उसने ईराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बैलेस्टिक मिसाइलो से हमले किये जिसमे 80 अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं।

ईरान ने दावा किया कि उसने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर एक दर्जन से अधिक बैलेस्टिक मिसाइलें दागीं। आईआरजीसी ने एक बयान जारी कहा है कि अमेरिका को किसी भी प्रकार की जवाबी कार्यवाही का अधिक भयानक और बड़ा जवाब दिया जाएगा।

इतना ही नहीं बयान में अमेरिका के मित्र देशो को चेतावनी जारी कर कहा गया है कि अमरीका के घटक उन देशों को जिन्होंने अपनी छावनियां अमरीका की आतंकवादी सेना के दे रखी हैं चेतावनी दी जाती है कि जहां से भी इस्लामी गणतंत्र ईरान के खिलाफ कार्यवाही होगी, वहां हमला किया जाएगा।

आईआरजीसी ने अपने बयान में कहा है कि ईरानी कमांडरों की हत्या के अपराध में, इस्राईल को अमरीका से अलग नहीं समझा जा रहा है और अमरीकी जनता से कहा गया है कि अधिक नुक़सान से बचने के लिए अमरीकी सैनिकों को इस क्षेत्र से वापस बुला लें और अमरीका की जन विरोधी सरकार को इस देश के सैनिकों का जीवन खतरे में डालने से रोकें।

हमले के बाद ईरान ने अपने एटमी प्लांट की सुरक्षा बढ़ा दी है। खबरों के मुताबिक ईरान को अपने एटमी प्लांटों की सुरक्षा को लेकर अमेरिका से खतरा है। इस लिहाज से एटमी प्लांटों पर सुरक्षा और पुख्ता की गई है।

समाचार एजेंसी इस्ना से एक ईरानी अधिकारी ने कहा कि अब उन देशों पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं जहां ईरान के आसपास अमेरिकी सैन्य ठिकाने बने हैं। ईरान पहले भी अमेरिका सहित उसके सहयोगी देशों को कड़े अंजाम भुगतने की चेतावनी दे चुका है। इसके बाद कनाडा ने इराक से अपने सैनिकों को कुवैत भेजने पर विचार किया है।

वहीँ मंगलवार देर रात ईरान द्वारा किये गए ताबड़तोड़ हमलो के बाद अभी अमेरिका ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। खबरों के मुताबिक फिलहाल पेंटागन नुकसान का आकलन कर रहा है।

एबीसी न्यूज के मुताबिक एक अमेरिकी अधिकारी ने पुष्टि की है कि इराक में कई अमेरिकी सैन्य अड्डों पर ईरान के अंदर से ‘बैलिस्टिक मिसाइलों’ को दागा गया, जिसमें उत्तरी इराक में एरबिल और पश्चिमी इराक में अल असद एयर बेस शामिल हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital