CM पद के उम्मीदवार का नाम एलान होते ही आप में भगदड़, इंद्रनील ने छोड़ी ‘आप’, कांग्रेस में घर वापसी

CM पद के उम्मीदवार का नाम एलान होते ही आप में भगदड़, इंद्रनील ने छोड़ी ‘आप’, कांग्रेस में घर वापसी

अहमदाबाद। गुजरात में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम के एलान के साथ ही पार्टी में मतभेद उभर कर सामने आ गए हैं। शुक्रवार को ही आम आदमी पार्टी ने गुजरात में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए इसुदान गढ़वी के नाम का एलान किया था।

मुख्यमंत्री पद के लिए इसुदान गढ़वी के नाम के एलान के साथ ही आम आदमी पार्टी में मतभेद साफ़ दिखाई देने लगे हैं। आम आदमी पार्टी के पुराने नेताओं को इसुदान गढ़वी के नाम पर एतराज है और वे इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने को अपनी अनदेखी बता रहे हैं।

वहीँ कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में गए इंद्रनील राजगुरु ने आम आदमी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस में घर वापसी कर ली है। इंद्रनील राजगुरु को आम आदमी पार्टी में राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बनाया गया था।

कांग्रेस में घर वापसी के बाद इंद्रनील राजगुरु ने कहा कि मुझे हमेशा लगता था कि भाजपा देश के लिए एक बुरी पार्टी है और उसे गुजरात में हराना ज़रूरी है। इसलिए मैं आप में गया था ताकि भाजपा को हरा पाएं। लेकिन मैंने पाया कि जैसे भाजपा लोगों को मूर्ख बनाती है वैसे ही आप भी लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश करती है।

गौरतलब है कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को मतदान होगा तथा शेष 93 सीटों पर पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 8 दिसंबर को होगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital