इंडिया गठबंधन की बैठक: गोदी एंकरों के बहिष्कार से लेकर सीटों के बंटवारे पर चर्चा

इंडिया गठबंधन की बैठक: गोदी एंकरों के बहिष्कार से लेकर सीटों के बंटवारे पर चर्चा

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के घर पर बुधवार को आयोजित इंडिया गठबंधन की कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर मह्त्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।

इस बैठक में इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में न्यूज़ चैनलों पर बैठे गोदी एंकरों के बहिष्कार को लेकर फैसला लिया गया। सूत्रों की माने तो बैठक में तय किया गया कि बीजेपी के पक्षधर रहे न्यूज़ एंकरों को चयनित करके उनके कार्यक्रमों का बहिष्कार किया जायेगा। ऐसे न्यूज़ एंकरों के शो में इंडिया गठबंधन अपने प्रवक्ताओं को नहीं भेजेगा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया कि मीडिया से संबंधित उप समूह को अधिकृत किया है कि वह फैसला करे कि किन टेलीविजन एंकर के कार्यक्रमों में ‘इंडिया’ के घटक दलों के प्रतिनिधियों को नहीं भेजना है।

इसके अलावा बैठक में शीट शेयरिंग के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि सीट शेयरिंग पर प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

वेणुगोपाल ने कहा, ”समन्वय समिति ने सीटों के बंटवारे को तय करने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। यह निर्णय लिया गया कि सदस्य दल बातचीत करेंगे और जल्द से जल्द निर्णय लेंगे। गठबंधन की पहली सार्वजनिक बैठक अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी।”

कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, डीएमके नेता केटी आर बालू, आरजेडी की ओर से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू की ओर से संजय झा, आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की शिवसेना से संजय राउत, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ्ती, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के डी. राजा, और समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान शामिल हुए। इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के महासचिव अभिषेक बनर्जी ईडी के समक्ष पेशी के कारण शामिल नहीं हो सके।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital