पीएम मोदी पर राहुल का हमला, “‘नफरत का जहर’ फैला रहे, तो ‘अमृत महोत्सव’ क्यों?”

पीएम मोदी पर राहुल का हमला, “‘नफरत का जहर’ फैला रहे, तो ‘अमृत महोत्सव’ क्यों?”

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोला है। इस बार राहुल गांधी ने असम के दरांग जिले में बृहस्पतिवार को अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान पुलिस द्वारा कथित तौर पर अतिक्रमणकारियों पर की गई कार्रवाही को लेकर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने आजादी के अमृत महोत्सव के औचित्य पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आजादी का कोई मतलब नहीं है, जब तक यह सभी के लिए न हो। इतना ही नहीं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि ‘जब देश में ‘नफरत का जहर’ फैलाया जा रहा है, तो ‘अमृत महोत्सव’ का क्या मतलब है।’

गौरतलब है कि असम के दरांग में अतिक्रमण हटाने को लेकर की गई पुलिस कार्रवाही में दो लोगों की मौत हो गयी और 20 लोग घायल हो गये। इस घटना के बाद एक चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया, जिसमें खुद को पत्रकार बताने वाले एक व्यक्ति कैमरा लिये मृत व्यक्ति पर वार कर रहा है, जिसके सीने में गोली लगी है। बाद में उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिये गये हैं।

असम में घटना को लेकर कांग्रेस नेताओं ने असम के राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात की और उनसे उचित पुनर्वास पैकेज की घोषणा होने तक दरांग के सिपाझार में अतिक्रमण हटाने के अभियान को रोकने का अनुरोध किया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital