राहुल बोले ‘माफ़ी का सवाल ही नहीं उठता, मैं सावरकर नहीं, राहुल गांधी हूँ’

राहुल बोले ‘माफ़ी का सवाल ही नहीं उठता, मैं सावरकर नहीं, राहुल गांधी हूँ’

नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित भारत बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रेप इन इंडिया वाले अपने बयान को लेकर माफ़ी के सवाल पर कहा कि मैं माफ़ी नहीं मागुंगा, मेरा नाम वीर सावरकर नहीं, राहुल गांधी है, न ही कांग्रेस का कोई और व्यक्ति ऐसा करेगा।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर अर्थव्यवस्था को नष्ट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस देश की शक्ति अर्थव्यवस्था होती थी लेकिन मोदी सरकार ने इसे नष्ट कर दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने कालेधन का नाम लेकर झूठ बोला। राहुल ने कहा कि अर्थव्यवस्था को नष्ट करने का काम किसी दुश्मन ने नहीं बल्कि प्रधानमंत्री ने किया है।

राहुल गांधी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पूरा का पूरा पैसा दो-तीन उद्योगपतियों को थमा दिया है। जीएसटी की वजह से इस देश में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। नौ प्रतिशत जीडीपी होती थी जो अब चार प्रतिशत है। बड़-बड़े उद्योगपतियों का हजारो करोड़ रुपये माफ कर दिया।

उन्होंने जीडीपी को लेकर कहा कि हकीकत में देश की जीडीपी 2.5 प्रतिशत है। मोदी ने आपके फोन का बिल बढ़ाया है। मोदी ने आपकी जेब से पैसा निकाला है। भारत-चीन दुनिया का भविष्य थे लेकिन आज देश हाथ में प्याज को पकड़े हुए है।

अब से कुछ देर पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मंच पर पहुँच गई हैं। पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital