Breaking: श्रद्धा कांड में आरोपी आफताब पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर हिंदू सेना का हमला
नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर तलवार लेकर कम से कम 2 लोगों ने हमला किया। हमलावर हिंदू सेना से होने का दावा कर रहे है। वीडियो दिल्ली में FSL कार्यालय के बाहर की है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफ़ताब को पुलिस पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद जेल ले जाने के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान पहले से एफएसएल कार्यालय के बाहर मौजूद हिन्दू सेना के करीब 10 लोग हाथो में तलवार लेकर पुलिस बैन के सामने आ गए। वे खुद को हिन्दू सेना का सदस्य बता रहे थे।
इस बीच पुलिस ने बेहद सूझबूझ से काम लेते हुए हिन्दू सेना के सदस्यों को आफ़ताब पूनावाला तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया। इस दौरान पुलिस और हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं के बीच नौकझौंक भी हुई।
पुलिस का दबाव बढ़ता देखा हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं में भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिस ने हिन्दू सेना के दो कार्यकर्ताओं को तलवार सहित हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए हिन्दू सेना के दो सदस्यों के नाम कुलदीप ठाकुर और निगम गूर्जर बताये गए हैं। इनमे एक निगम गूर्जर ट्रक ड्राइवर है।
वहीँ हिरासत में लिया गया दूसरा व्यक्ति कुलदीप ठाकुर कारो की खरीद बिक्री का काम करता है। पुलिस के मुताबिक, जिस कार में बैठकर हिन्दू सेना के सदस्य एफएसएल कार्यालय आये थे वह कार भी कुलदीपठाकुर की है।
पुलिस के मुताबिक, हिन्दू सेना के दोनों कार्यकर्ताओं को मय तलवारो के साथ हिरासत में लिया गया है। अब इनसे पुलिस पूछताछ में अन्य लोगों के नाम पता करके आगे की कार्रवाही करेगी।
इससे पहले आफ़ताब पूनावाला को आज भी पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए लाया गया था। FSL के सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने बताया कि एक्सपर्ट की टीम पॉलीग्राफ टेस्ट कर रही है और जल्द ही आज के सेशन पूरे कर लिए जाएंगे। अगर आवश्यकता हुई तो कल भी आफताब को इस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। पॉलीग्राफ टेस्ट खत्म होने के बाद नार्को टेस्ट की शरुआत की जाएगी।