राहुल के आरोप पर भड़के आज़ाद और सिब्बल, सिब्बल ने किया ट्वीट

राहुल के आरोप पर भड़के आज़ाद और सिब्बल, सिब्बल ने किया ट्वीट

नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 23 कांग्रेस नेताओं द्वारा लिखी गई चिट्ठी का मामला उठाया है। राहुल गांधी ने चिट्ठी लिखे जाने की टाइमिंग पर सवाल उठाये।

इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि यह चिट्ठी उस समय लिखी गई जब हम राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी से लड़ाई लड़ रहे थे और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी अस्वस्थ थीं। राहुल गांधी ने चिट्ठी लिखने वाले नेताओं पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाया।

इस पर चिट्ठी लिखने वाले नेताओं में से एक गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अगर आरोप सच साबित होता है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। वहीँ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने राहुल के आरोपों का जवाब ट्विटर पर दिया है।

सिब्बल ने कहा कि पिछले 30 साल के दौरान मैंने किसी भी मुद्दे पर बीजेपी के पक्ष में बयानबाजी नहीं की, फिर मुझ पर मिलीभगत का आरोप लगाया जा रहा है। सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि “राहुल गांधी कहते हैं, ‘हम भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं’, राजस्थान उच्च न्यायालय में कांग्रेस पार्टी का बचाव किया। भाजपा सरकार को नीचे लाने के लिए मणिपुर में पार्टी का बचाव किया। पिछले 30 सालों ने कभी भी किसी मुद्दे पर बीजेपी के पक्ष में बयान नहीं दिया। फिर भी हम भाजपा के साथ मिले हुए हैं।”

इससे पहले कार्यसमिति की बैठक शुरू होने के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई है। हालांकि इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।

https://twitter.com/KapilSibal/status/1297794831096459265

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital