चेन्नई पहुंचे चिदंबरम ने कहा ‘मेरी मानसिक शक्ति नष्ट करना चाहती थी सरकार’
चेन्नई। आईएनएक्स मीडिया मामले में 106 दिनों तक जेल में रहे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि सरकार उन्हें जेल में डालकर उनकी मानसिक शक्ति नष्ट करना चाहती थी।
दिल्ली से चेन्नई पहुंचे चिदंबरम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज वे आज केस के बारे में बात नहीं करेंगे। उन्हें जेल में क्यों डाला गया? क्यों कि उन्होंने (सरकार) ने सोचा कि वे मेरी मानसिक शक्ति नष्ट कर देंगे लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा।
भावुक हुए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि ‘अगर कोई सोचता है कि एक दिन मैं ढेर हो जाऊंगा तो ऐसा कभी नहीं होगा क्योंकि कांग्रेस पार्टी और भारतीय लोगों की आजादी की चाह मेरे साथ खड़ी है, यह लड़ाई चलती रहेगी।’
चिदंबरम ने सरकार पर अपने शारीरिक स्वास्थ्य को कमजोर करने की कोशिश का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे लगभग 10 दिनों तक इसमें सफल रहे लेकिन कोर्ट के दखल के बाद डॉक्टरों ने जांच की और आज मेरा स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है।
अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पी चिदंबरम ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था अब तक के सबसे खराब दौर की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वे लगातार ‘बोलते और लिखते रहेंगे।’
चिदंबरम ने महिला सुरक्षा को लेकर भी मोदी सरकार को कट्घरे में खड़ा किया। चिदंबरम ने कहा कि ‘पूरा देश महिलाओं के लिए कब्रगाह बन गया है, खासकर उत्तर प्रदेश में से एक है। उन्होंने कहा कि इस प्रवृत्ति को रोकने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार और महिलाओं की नहीं है, बल्कि पुरुषों की भी है, बल्कि ‘हर पुरुष को महिला की रक्षा करनी चाहिए।’
गौरतलब है कि 21 अगस्त की रात को सीबीआई की टीम ने पी चिदंबरम के घर में बड़े नाटकीय अंदाज में दीवार फलांग कर प्रवेश किया। सीबीआई टीम के सदस्यों ने अंदर जाकर चिदंबरम के घर का मुख्य दरवाजा खोल दिया और ईडी की टीम भी अंदर प्रवेश कर गयी। इसके बाद चिदंबरम को गिरफ्तार कर सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया। अगले दिन चिदंबरम को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया।