पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी बोले, ‘राफेल पर जेपीसी जांच के अलावा कोई विकल्प नहीं’
नई दिल्ली। देश में राफेल डील का मुद्दा एक बार फिर जोर पकड़ता दिखाई दे रहा है। फ्रांस में राफेल विमान सौदे के मामले में न्यायिक जांच आरंभ होने संबंधी रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस ने सोमवार को एक बार फिर से सरकार की ‘चुप्पी’ को लेकर सवाल किया। पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि अब सरकार के पास संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है।
पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा कि मोदी सरकार इस मामले में खामोश रहकर जवाबदेही से नहीं बच सकती है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एंटनी ने एक बयान में कहा, ‘‘फ्रांस की लोक अभियोजन सेवा ने राफेल विमानों की खरीद के सौदे में हुए भ्रष्टाचार और लाभ पहुंचाने के मामले की जांच के लिए न्यायाधीश की नियुक्ति की है। अब इस मामले में प्रथम दृष्टया भ्रष्टाचार दिखाई देता है।’’
पूर्व रक्षा मंत्री ने सवाल किया, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी सरकार ने आज तक इसको स्पष्ट नहीं किया कि खरीदे जाने वाले विमानों की संख्या 126 से घटाकर 36 क्यों की गई और भारत को प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण से वंचित रखने के क्या कारण हैं?’’
एंटनी ने यह भी पूछा, ‘‘प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री खामोश क्यों हैं? सरकार ने चुप्पी क्यों साध रखी है? क्या नरेंद्र मोदी सरकार जवाबदेही से भाग सकती है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘ फ्रांस में इस मामले की जांच आरंभ होने के बाद अब यहां जवाबदेही स्वीकारी जानी चाहिए और जेपीसी जांच का आदेश दिया जाना चाहिए। जेपीसी जांच के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।’’