पीएम मोदी के गुजरात दौरों पर गहलोत का तंज, केजरीवाल को बताया मोदी का भाई

पीएम मोदी के गुजरात दौरों पर गहलोत का तंज, केजरीवाल को बताया मोदी का भाई

नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरों को लेकर तंज कसा है। गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी को गुजरात में भी एक अस्थाई प्रधानमंत्री कार्यालय खोल देना चाहिए, जिससे देश का काम सुगमता से चलता रहे।

अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश चुनावों में जीत मिलने के अगले ही दिन से गुजरात का दौरा करना शुरू कर दिया था। दिल्ली (केंद्र) में कामकाज प्रभावित हो रहा है। उन्हें पीएमओ का एक अस्थायी कार्यालय गुजरात में खोल देना चाहिए, ताकि कामकाज सुगमता से चलता रहे।

गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के लगातार दौरे हो रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी और शाह के कार्यक्रम को सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है, जबकि भाजपा के पास संसाधनों की कमी नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रमों पर जिस तरह से धन खर्च किया जा रहा है, वे चुनाव जीतने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रहे हैं।

केजरीवाल को बताया पीएम मोदी का भाई :

मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हावभाव और बोलने की शैली के मामले में केजरीवाल ‘मोदी के भाई’ जैसे लगते हैं। उन्होंने गुजरात में चुनाव प्रचार पर आप द्वारा खर्च किये जा रहे धन के स्रोत पर भी सवाल उठाये।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital