गार्गी कॉलेज में सीएए समर्थको की छेड़छाड़: छात्राओं ने शुरू किया सत्याग्रह, एफआईआर दर्ज

गार्गी कॉलेज में सीएए समर्थको की छेड़छाड़: छात्राओं ने शुरू किया सत्याग्रह, एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली। दिल्ली के गार्गी कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान दीवार फांद कर घुसे उपद्रवियों द्वारा छात्राओं से कथित तौर पर अश्लीलता और छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि ‘गार्गी कॉलेज के अधिकारियों से प्राप्त शिकायत के आधार पर हौज़ खास पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 452, 354, 509, और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।’

वहीँ इस घटना को लेकर विरोध कर रही गार्गी कॉलेज की छात्राएं धरने पर बैठ गई हैं। छात्राओं ने कहा कि बाहरी लोग कॉलेज का दरवाजा फांदकर अंदर आ गए लड़कियों को जबरन दबोचा, उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया और उनके साथ बदतमीजी की।

गार्गी कॉलेज की लड़कियों का कहना है कि 3 दिनों तक चलने वाले फेस्टिवल ‘Reverie’ के दौरान यह हादसा हुआ। छात्राओं ने कहा कि कैंपस में घुसने वाले लोग पास ही में नागरिकता कानून के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे।

गार्गी कॉलेज की एक छात्रा ने एक ट्वीट में लिखा, “अधेड़ किस्म के कुछ शराब पीए हुए मर्द हमारे साथ बदतमीजी कर रहे थे। उन्होंने हमारे सामने छेड़छाड़ की और हमारे सामने मस्टरबेट किया। मुझे कुछ लोगों ने भीड़ में तीन बार दबोच लिया…और जब मैं चिल्लाई तब वे हंस रहे थे।”

वहीँ बताया जा रहा है कि नागरिकता कानून के समर्थन में रैली में भाग लेने एक ट्रक में आये लोग गार्गी कॉलेज के कैंपस में घुस गए थे और उन्होंने छात्राओं से छेड़छाड़ में अश्लीलता की सारी हदें पार कर दीं।

इस घटना को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवालआज गार्गी कॉलेज पहुंचीं. उन्होंने छात्राओं और कॉलेज प्रशासन से बातचीत की। इसके बाद दिल्ली पुलिस और कॉलेज प्रशासन को नोटिस जारी किया गया है।

गार्गी कॉलेज में छात्राओं से कथित तौर पर अश्लीलता और छेड़छाड़ का मामला आज लोकसभा में भी उठाया गया तथा छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ के विरोध में NSUI ने गार्गी कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया।

लोकसभा में लोकसभा में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि गार्गी कॉलेज का मामला हमारे संज्ञान में आया है कि वो छात्र नहीं बाहर के लोग थे। जो सही नहीं है। हमने कॉलेज प्रशासन को इस मामले पर गौर करने के लिए कहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital