दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में दिन दहाड़े गैंगवार, गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में दिन दहाड़े गैंगवार, गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली। शुक्रवार को दिन दहाड़े दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुई गैंगवार में गैंस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शूटआउट में शामिल दो हमलावरों को भी पुलिस ने मार गिराया।

मारे गए दोनों हमलावर गोगी पर हमला करने आए थे। स्पेशल सेल के जवानों ने दोनों हमलावरों को ढेर कर दिया। दोनों ने वकीलों की ड्रेस पहन रखी थी। वकील के वेश में पहुंचे हमलावरों ने पेशी पर लाए गए गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी।

जितेंद्र उर्फ़ गोगी को दिल्ली पुलिस ने 2020 में मकोका के तहत गिरफ्तार किया था, तब उस पर सात लाख रुपये के इनाम का एलान किया गया था। जितेंद्र गोगी के खिलाफ हत्या और अपहरण जैसे कई संगीन मामले दर्ज थे।

जितेंद्र उर्फ गोगी को कई अपराधों के लिए जाना जाता है। हरियाणवी की चर्चित गायिका और डांसर हर्षिता दहिया की हत्या तथा नरेला में आम आदमी पार्टी के नेता वीरेंद्र मान की हत्या के मामले में भी जितेंद्र उर्फ गोगी का नाम सामने आया था।

विपक्ष ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना:

दिन दहाड़े कोर्ट परिसर में हुई गैंगवार को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा, ”दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। मुख्यमंत्री चुनाव यात्रा में व्यस्त हैं और गृह मंत्री को दिल्ली से कोई लेना-देना नहीं है।”

उन्होंने कहा कि कोर्ट में करीब 40 राउंड गोलियां चलने से जज, वकील और अन्य लोग खतरे में पड़ गए। यह यह घटना से साफ है कि खुफिया तंत्र पूरी तरह नाकाम हो चुका है, जबकि दिल्ली पुलिस को खुफिया तंत्र से जानकारी मिली थी कि इस तरह की घटना होगी।”

वहीँ आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि बड़े शर्म की बात है कि दिल्ली के कोर्ट परिसर में ही नहीं बल्कि कोर्ट रूम के अंदर गैंग वार हो रहा है। इसमें जान भी गई है। इस तरह का उदाहरण कभी नहीं सुना. कोर्ट रूम में जज साहब और वकील के सामने गैंगवार हो और 40 राउंड गोलियां चलें, तो ये अभूतपूर्व है।

आज दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुई फ़ायरिंग पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि पुलिस ने पिछले कुछ दिनों से संगठित अपराध के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है। काफी लोग पकड़े भी गए हैं। जितेंद्र गोगी एक गैंगस्टर था जिसे पुलिस ने पहले गिरफ़्तार किया था। उसे आज कोर्ट में पेश किया गया था।

उन्होंने कहा कि इस दौरान वकील की ड्रेस में दो लोगों कोर्ट में जितेंद्र गोगी पर फ़ायरिंग कर हत्या कर दी। इस दौरान पुलिस ने भी दोनों अपराधियों को मार गिराया। इस दौरान कोर्ट परिसर में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital