त्रिपुरा में बीजेपी को झटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेता टीएमसी में शामिल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बाद त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। राज्य भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुबल भौमिक सहित कई नेता बीजेपी को अलविदा कहते हुए तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय की तृणमूल कांग्रेस में वापसी के बाद से ही कयास लगने शुरू हो गए थे कि मुकुल राय के टीएमसी में शामिल होने के बाद त्रिपुरा में भी कई दिग्गज तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
वहीँ त्रिपुरा में मुख्यमंत्री बिप्लब देब की कार्यशैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी में पहले ही उठापटक चल रही है। पिछले कुछ समय से राज्य भारतीय जनता पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य बीजेपी के कुछ अन्य नेता भी जल्द ही तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तृणमूल कांग्रेस में घर वापसी करने वाले मुकुल राय और उनके बेटे का त्रिपुरा में ख़ासा प्रभाव है। माना जा रहा है कि मुकुल राय के बेटे त्रिपुरा के कई बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं और जल्द ही कुछ बड़े चेहरे तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
इससे पहले अपने दिल्ली दौरे के दौरान तृणमूल कांग्रेस की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और विपक्ष के कई अन्य नेताओं से मुलाकात कर अपने इरादे जता दिए थे।
ममता बनर्जी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी अलग से मुलाकात की थी। इसके अलावा वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से भी मिली थीं। ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए यह जता दिया कि बीजेपी से उनकी लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने साफतौर पर कहा कि 2024 के चुनाव में पूरे देश में खेला होगा।