उत्तराखंड: मुख्यमंत्री के इस्तीफे पर बोले हरीश रावत “2022 में बीजेपी जाएगी, कांग्रेस आएगी”
नई दिल्ली। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद आज कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि जिस तरीके से आज सत्ता परिवर्तन दिखाई दे रहा है वैसे 2022 में भाजपा जाएगी और कांग्रेस आएगी।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इसलिए सीएम बदलने का फैसला किया क्योंकि त्रिवेंद्र सिंह रावत के चेहरे के साथ वो चुनाव लड़ने नहीं जा सकते थे..क्योंकि उन्होंने जनकल्याण का कोई काम नहीं किया था। बीजेपी ने स्वयं माना लिया कि उन्होंने उत्तराखंड को 4 साल एक निकम्मी सरकार दी।
हरीश रावत ने कहा कि जो 4 साल उत्तराखंड का मुख्यमंत्री रहा उसके चेहरे से चुनाव की घबराहट छुपाने के लिए BJP ने चेहरा बदलने का फैसला लिया। BJP जब उत्तराखंड में आई है तब उन्होंने विकास विरोधी सरकार दी है और मुझे नहीं लगता है कि जो एक साल का वक्त है इसमें BJP कोई अच्छी सरकार देगी।
वहीँ इससे पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विगत 4 वर्षों से BJP ने मुझे CM के रूप में उत्तराखंड में सेवा करने का मौका दिया। ये मेरा सौभाग्य रहा है। मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि पार्टी मुझे इतना बड़ा सम्मान देगी। पार्टी ने संयुक्त रूप से ये निर्णय लिया कि मुझे अब किसी और को ये मौका देना चाहिये।
उन्होंने कहा कि मैंने अभी अपना त्याग पत्र राज्यपाल को सौंप कर आया हूं। कल BJP मुख्यालय पर 10 बजे पार्टी विधानमंडल दल की बैठक है। सभी विधायक वहां मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ पैदा हुए असंतोष को लेकर बीजेपी हाईकमान ने सोमवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली तलब किया था। दिल्ली पहुंचकर त्रिवेंद्र सिंह रावत और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा की मुलाकात के बाद ही रावत की मुख्यमंत्री पद से छुट्टी होने पर मुहर लग गई थी।