अगले महीने नई पार्टी बनाएंगे कैप्टेन अमरिंदर सिंह
नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने का एलान किया है। बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को ख़ारिज करते हुए मंगलवार को कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने नवंबर में अपनी नई पार्टी के नाम के एलान की बात कही है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर नई पार्टी के ऐलान के बारे में बताया। उन्होंने कैप्टन के हवाले से लिखा है कि ”जब तक मैं अपने लोगों और अपने राज्य का भविष्य सुरक्षित नहीं कर लेता, तब तक चैन से नहीं बैठूंगा।”
नई पार्टी के गठन का एलान कर भले ही कैप्टेन अमरिंदर सिंह में बीजेपी में शामिल होने की संभावनाओं पर विराम लगा दिया है लेकिन उन्होंने गैर कांग्रेसी दलों से गठबंधन के अपने विकल्प खुले रखे हैं। इसलिए अब अनुमान लगाया जा रहा है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में कैप्टेन अमरिंदर सिंह बीजेपी से भी गठबंधन कर सकते हैं।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कैप्टन के हवाले से कहा, ”अगर किसानों का विरोध किसानों के हित में सुलझाया जाता है तो 2022 के पंजाब चुनाव में बीजेपी के साथ सीट समझौते की उम्मीद है। समान विचारधारा वाले दलों- अकाली समूहों, विशेष रूप से ढींडसा और ब्रह्मपुरा के साथ गठबंधन को भी देख रहे हैं।
गौरतलब है कि पंजाब में मुख्यमंत्री रहते हुए कैप्टेन अमरिंदर सिंह और नव नियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच पिछले काफी समय से चल रही तकरार को समाप्त कराने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने अचानक ही अमरिंदर सिंह के स्थान पर नये मुख्यमंत्री के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की बागडोर सौंप दी थी।
कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस हाईकमान के इस फैसले को अपमानित करने वाला करार देते हुए कांग्रेस छोड़ने का एलान किया था, हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि वे बीजेपी में शामिल नहीं होंगे।